/financial-express-hindi/media/post_banners/N3NnwYTrH5pMWZhX9Eba.jpg)
Tata Group Stock/Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: टाटा ग्रुप की बात करें तो इसमें कई दिग्गज शेयर शामिल हैं. इन्हीं में एक Tata Motors को लेकर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल बुलिश नजर आ रहा है. आटो सेक्टर के इस दिग्गज शेयर पर ब्रोकरेज हाउस ने निवेश की सलाह दी है और आगे 26 फीसदी अपसाइड की उम्मीद जताई है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के हर सेग्मेंट में रिकवरी देखने को मिल रही है. पैसेंजर प्व्हीकल हो या कमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट, किसी में सरइक्लिकल रिकवरी है तो किसी में स्ट्रक्चरल रिकवरी. हालांकि सेमीकंडक्टर की कमी से सप्लाई साइड को लेकर चुनौती है, लेकिन हालिया बिक्री के आंकड़े पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं. बता दें कि Tata Motors में बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने भी निवेश किया है.
हर सेग्मेंट के बिजनेस में रिकवरी
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Tata Motors के सभी 3 बिजनेस रिकवरी मोड में हैं. इंडियन कमर्शिसल प्हीकल सेग्मेंट में साइक्लिकल रिकवरी है. वहीं इंडियन पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में स्ट्रक्चरल रिकवरी देखने को मिल रही है. जबकि JLR में भी साइक्लिकल रिकवरी देखने को मिल रही है. हालांकि सेमीकंडक्टर की कमी के चलते सप्लाई साइड से आने वाली चुनौतियां रिकवरी पर निगेटिव असर डाल सकती हैं. रिपोर्ट के अनुसार इंडियन बिजनेस में रिकवरी आगे भी जारी रहने का अनुमान है. शेयर अभी FY23E कंसो EPS के 14.1 मल्टीपल और 2.6x P/Bआगे शेयर में 530 रुपये का लेवल दिख सकता है. अभी शेयर का करंट प्राइस 438 रुपये है.
होलसेल वॉल्यूम पर रूस और यूक्रेन जंग का असर नहीं
रिपोर्ट के अनुसार जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते 4QFY22 के दौरान होलसेल वॉल्यूम पर मटेरियली इंपैक्ट नहीं पड़ा है. सप्लाई चेन बाधित होने से प्रोडक्शन लिमिअेड रहा है. सप्लाई चेन में डिस्टबर्सेंस और महंगाई एक निगेटिव फैक्टर है. अभी यह कहना मुश्किल होगा कि आने वाले तिमाहियों में इसका कंपनी पर क्या असर होगा.
कंपनी के लेटेस्ट डाटा
JLR का होलसेल वॉल्यूम 4QFY22 में सालाना आधार पर 38 फीसदी घटा है, जबकि तिमाही आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 76.5k यूनिट रही है. इस दौरान प्रोडक्शन QoQ बेसिस पर 15 फीसदी सुधरकर 82.7k यूनिट रहा. डिफेंडर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिस्कवरी का होलसेल वॉल्यूम 4QFY22 में QoQ बेसिस पर 23%, 14% और 29% बढ़ा है.
रिटेल की बात करें तो JLR में सालाना आधार पर 36 फीसदी गिरावट रही और यह 79k यूनिट रहा. हालांकि तिमाही आधार पर यह 1 फीसदी बढ़ा है. LR/Jaguar की रिअेल सेल्स सालाना आधार पर 36 फीसदी और 38 फीसदी बढ़ी है. सभी रीजन की बात करें तो 4QFY22 में रिटेल सेल्स सालाना आधार पर घटी है.