/financial-express-hindi/media/post_banners/7rVkbWXRhdzZN70oDkrc.jpeg)
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के कुछ शेयरों ने इस साल जबरदस्त रिटर्न दिया है
बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh Jhunjhunwala) ने अपने डाइवर्सिफाइड इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो से 2021 में भी खूब मुनाफा कमाया. राकेश झुनझुनवाला के कुछ स्टॉक ने दोगुना से लेकर चौगुना तक मुनाफा कमाया है. झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टाइटन (Titan), टाटा मोटर्स (Tata Motors) से लेकर ARC और Anant Raj जैसी स्मॉल कैप कंपनियां शामिल हैं. यहां हम राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल उन छह शेयरों का जिक्र कर रहे हैं, जो इस साल दोगुने से भी ज्यादा बढ़े हैं.
टाटा मोटर्स ( Tata Motors) - 156%
टाटा मोटर्स का शेयर इस साल 156 फीसदी चढ़ा और फिलहाल 477.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.राकेश झुनझुनवाला ने सितंबर 2020 तिमाही में इस कंपनी के शेयर खरीदे थे. पूरे साल झुनझुनवाला इस शेयर में रैली का फायदा उठाते रहे. इस शेयर में इस साल 156 फीसदी की रैली दर्ज की गई. फिलहाल उनके पास टाटा मोटर्स ( Tata Motors) 3.67 करोड़ शेयर हैं और इनकी कुल कीमत है 1,752 करोड़ रुपये.
मैन इन्फ्राकंस्ट्रक्शन ( Man Infraconstruction) - 333%
Man Infraconstruction के शेयर 2021 में 333 फीसदी तक चढ़े . इस वक्त इसके शेयर 98.9 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे हैं. राकेश झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 30 लाख शेयर यानी 1.21 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास यह शेयर पिछले पांच साल से है. झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के जितने शेयर हैं उनकी कुल कीमत 29.7 करोड़ रुपये है.
डीबी रियल्टी ( DB Realty )- 207%
महाराष्ट्र स्थित रियल-एस्टेट कंपनी DB Realty के शेयर इस साल 207 फीसदी चढ़े हैं. राकेश झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 50 लाख शेयर हैं. यह 2.06 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इसकी कुल कीमत 23 करोड़ रुपये है.
अनंत राज - Anant Raj - 187%
Anant Raj के शेयरों की कीमतों 2021 में लगातार बढ़ोतरी हुई है. खास बात यह थी कि यह शेयर लगातार दस साल से कोई खास रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा था. मंगलवार को यह शेयर 76.85 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के एक करोड़ इक्विटी शेयर हैं. यह कंपनी में 3.39 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इसकी कुल कीमत 76.85 करोड़ रुपये के बराबर है.
ऐप्टेक -Aptech- 129%
राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी Aptech के प्रमोटर है.इस कंपनी में दोनों की 24 फीसदी हिस्सेदारी है. इस वक्त उनके पास इस कंपनी के 96.68 लाख शेयर हैं.2021 में इस कंपनी के शेयरों में अच्छी खासी रैली दिखाई दी और अब यह 358.15 रुपये पर ट्रे़ड कर रहा है. राकेश झुनझुनवाला की Aptech Industry में हिस्सेदारी की वैल्यू 346.28 करोड़ रुपये है.
टार्क -TARC -109%
इस रियल एस्टेट कंपनी के शेयरों में इस साल दोगुने से भी ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीएसई के डेटा के मुताबिक झुनझुनवाला की इस कंपनी में 1.59 फीसदी हिस्सेदारी है. उनक पास इसके 46.59 लाख इक्विटी शेयर हैं. इसकी मार्केट वैल्यू 23.12 करोड़ रुपये है.
(Article : Kshitij Bhargava)