scorecardresearch

Rakesh Jhunjhunwala पोर्टफोलियो का छुपा रुस्तम, इस ऑटो शेयर ने कोविड 19 से उबरकर 760% दिया रिटर्न

Autoline Industries के शेयर का भाव अभी 86 रुपये है. यह एक स्‍मॉल कैप शेयर है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 325 करोड़ रुपये के करीब है.

Autoline Industries के शेयर का भाव अभी 86 रुपये है. यह एक स्‍मॉल कैप शेयर है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 325 करोड़ रुपये के करीब है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Rakesh Jhunjhunwala पोर्टफोलियो का छुपा रुस्तम, इस ऑटो शेयर ने कोविड 19 से उबरकर 760% दिया रिटर्न

Autoline Industries ने कोविड पैनडेमिक से उबरकर निवेशकों को मालामाल कर दिया. (reuters)

Autoline Industries Multibagger Stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कुछ शेयर ऐसे हैं, जिनकी चर्चा बहुत कम होती है. लेकिन उनका रिटर्न देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इन्हीं में एक है ऑटो सेक्टर का शेयर ऑटोलाइन इंडस्‍ट्रीज (Autoline Industries). इस शेयर ने कोविड 19 पैनडेमिक से उबरते हुए निवेशकों को मालामाल कर दिया है. मार्च 2020 में 10 रुपये के भाव पर आने के बादअब यह कई गुना मजबूत हो चुका है.

2.5 साल से भी कम समय में 760% रिटर्न

Autoline Industries के शेयरों ने करीब 28 महीने में निवेशकों को 8.5 गुना रिटर्न दिया है. कोविड 19 के पहले फेज में जब बाजार में बिकवाली आई तो इस गिरावट में Autoline Industries का शेयर 10 रुपये के नीचे चला गया. 31 मार्च 2020 को शेयर 10 रुपये के भाव पर आ गया. वहीं 8 अगस्त 2022 तक शेयर का भाव बढ़कर 86 रुपये हो गया है. शेयर अपने 1 साल के हाई लेवल पर है. इस लिहाज से देखें तो शेयर ने 28 महीनों के समय में 8.6 गुना या 760 फीसदी रिटर्न दिया है.

Advertisment

High Rated Scheme: 5 साल में पैसे 3 गुना तक बढ़ाने वाली स्कीम, सभी की रेटिंग है 5 स्टार, निवेश का खर्च भी बहुत कम

महामारी में लगाते 3 लाख तो मिलते 25 लाख

कोरोना वायरस महामारी के दौरान बाजार जब अपने कई साल के निचले स्तरों पर आ गया था, Autoline Industries भी 10 रुपये के आस पास आ गया. उस दौरान यानी 31 मार्च 2020 को किसी ने शेयर में 3 लाख रुपये लगाए होते तो उसका पैसा बढ़कर 25 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होता. यह शेयर बीते 1 महीने में 40 फीसदी और इस साल अबतक 45 फीसदी मजबूत हो चुका है.

राकेश झुनझुनवाला के पास 17.51 लाख शेयर

राकेश झुनझुनवाला की जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक Autoline Industries में करीब 4.5 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास कंपनी के 1,751,233 शेयर हैं. हालांकि मार्च तिमाही में उनकी कंपनी में 4.6 फीसदी हिस्सेदारी थी. 2020 की जून तिमाही में उनके पास कंपनी में करीब 6.5 फीसदी हिस्सेदारी थी. उसके बाद से लगातार उनके पोर्टफोलियो से शेयर घटे हैं.

100 रुपये से कम कीमत वाला है शेयर

Autoline Industries के शेयर का भाव अभी 86 रुपये है. यह एक स्‍मॉल कैप शेयर है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 325 करोड़ रुपये के करीब है. PE करीब 44.48, PB 7.70 और ROE 17.31 पर है. यह एक आटो एंसिलरी कंपनी है और शीट मेटल कंपोनेंट, सब असेंबलीज, फूट कंट्रोल मॉड्यूल, पार्किंग ब्रेक्स, हिंगेज, कैब स्टे और कैब टिल्स, ट्यूबुलर सिस्टम और फैब्रिकेशंस बनाती है.

Automobiles Auto Stocks Auto Industry Rakesh Jhunjhunwala