scorecardresearch

Rakesh Jhunjhunwala की अकासा एयर ने दिखाई क्रू यूनिफॉर्म की पहली झलक, खास तरीके से किया गया तैयार

Akasa Air: कंपनी का कहना है कि इस यूनिफॉर्म के कपड़ों को समुद्री कचरे से निकाली गई प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल करके बनाया गया है.

Akasa Air: कंपनी का कहना है कि इस यूनिफॉर्म के कपड़ों को समुद्री कचरे से निकाली गई प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल करके बनाया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Akasa Air unveils first look of its crew uniform

‘अकासा एयर’ (Akasa Air) ने अपने क्रू मेंबर के यूनिफॉर्म से पर्दा उठा दिया है.

Akasa Air Crew Uniform: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की एयरलाइन ‘अकासा एयर’ (Akasa Air) ने अपने क्रू मेंबर के यूनिफॉर्म से पर्दा उठा दिया है. सोमवार को कंपनी ने अपनी क्रू यूनिफॉर्म का फर्स्ट लुक जारी किया. यह विमानन कंपनी इस महीने के अंत तक उड़ान भर सकती है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से क्रु मेंबर यूनिफॉर्म को पोस्ट किया है. कंपनी का कहना है कि यह यूनिफॉर्म आरामदायक और इको-फ्रेंडली है.

Advertisment

स्टार्टअप के लिए गुजरात-कर्नाटक समेत इन राज्यों में बेहतर माहौल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जारी की लिस्ट

जल्द भरेगी उड़ान

अकासा एयर को 21 जून को भारत में अपने पहले Boeing 737 मैक्स एयरक्रॉफ्ट की डिलीवरी मिली थी. कंपनी की इस सप्ताह परीक्षण उड़ानें संचालित करने की योजना है. इसके बाद उसे कमर्शियल ऑपरेशन्स शुरू करने के लिए एयर ऑपरेटर परमिट मिलेगा. अकासा एयर इस महीने के अंत तक उड़ान भर सकती है. कंपनी ने यूनिफॉर्म को लेकर ट्विटर पर कहा, “पेश है बिल्कुल नई अकासा एयर क्रू यूनिफॉर्म. इसे हमारे कर्मचारियों और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है.”

Maharashtra Floor Test: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे फ्लोर टेस्ट में पास, 164 विधायकों ने समर्थन में किया वोट

यूनिफॉर्म को इस खास तरीके से किया गया है तैयार

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस यूनिफॉर्म को क्रु मेंबर के व्यस्त उड़ान कार्यक्रम के बीच उनके आराम को ध्यान को रखकर तैयार किया गया है. कंपनी का कहना है कि यह पहली भारतीय एयरलाइन है, जिसने कस्टम ट्राउजर और जैकेट पेश किए हैं. उनके कपड़े खास तौर पर अकासा एयर के लिए बनाए गए हैं. इन कपड़ों को समुद्री कचरे से निकाली गई प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल करके बनाया गया है. कंपनी ने बताया कि पोशाक को डिजाइन करते वक्त सौंदर्य के साथ ही सहूलियत का भी ध्यान रखा गया.

(इनपुट-पीटीआई)

Airlines Rakesh Jhunjhunwala