/financial-express-hindi/media/post_banners/Oa2tKT3rtFjia0iFJBsx.png)
‘अकासा एयर’ (Akasa Air) ने अपने क्रू मेंबर के यूनिफॉर्म से पर्दा उठा दिया है.
Akasa Air Crew Uniform: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की एयरलाइन ‘अकासा एयर’ (Akasa Air) ने अपने क्रू मेंबर के यूनिफॉर्म से पर्दा उठा दिया है. सोमवार को कंपनी ने अपनी क्रू यूनिफॉर्म का फर्स्ट लुक जारी किया. यह विमानन कंपनी इस महीने के अंत तक उड़ान भर सकती है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से क्रु मेंबर यूनिफॉर्म को पोस्ट किया है. कंपनी का कहना है कि यह यूनिफॉर्म आरामदायक और इको-फ्रेंडली है.
#AkasaCrewLook | Comfortable, Eco-Friendly & Fun.
— Akasa Air (@AkasaAir) July 4, 2022
Presenting the all-new Akasa Air crew uniforms designed to keep our organisation’s core value of putting the comfort of our employees and the environment first. Read More: https://t.co/aAmFbywJIapic.twitter.com/T9jmztMNb7
जल्द भरेगी उड़ान
अकासा एयर को 21 जून को भारत में अपने पहले Boeing 737 मैक्स एयरक्रॉफ्ट की डिलीवरी मिली थी. कंपनी की इस सप्ताह परीक्षण उड़ानें संचालित करने की योजना है. इसके बाद उसे कमर्शियल ऑपरेशन्स शुरू करने के लिए एयर ऑपरेटर परमिट मिलेगा. अकासा एयर इस महीने के अंत तक उड़ान भर सकती है. कंपनी ने यूनिफॉर्म को लेकर ट्विटर पर कहा, “पेश है बिल्कुल नई अकासा एयर क्रू यूनिफॉर्म. इसे हमारे कर्मचारियों और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है.”
#AkasaCrewLook | Inspired by our roots.
— Akasa Air (@AkasaAir) July 4, 2022
Our crew jacket design draws inspiration from the Indian bandhgala and takes it farther into the future. pic.twitter.com/0tlY5PMGjA
यूनिफॉर्म को इस खास तरीके से किया गया है तैयार
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस यूनिफॉर्म को क्रु मेंबर के व्यस्त उड़ान कार्यक्रम के बीच उनके आराम को ध्यान को रखकर तैयार किया गया है. कंपनी का कहना है कि यह पहली भारतीय एयरलाइन है, जिसने कस्टम ट्राउजर और जैकेट पेश किए हैं. उनके कपड़े खास तौर पर अकासा एयर के लिए बनाए गए हैं. इन कपड़ों को समुद्री कचरे से निकाली गई प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल करके बनाया गया है. कंपनी ने बताया कि पोशाक को डिजाइन करते वक्त सौंदर्य के साथ ही सहूलियत का भी ध्यान रखा गया.
(इनपुट-पीटीआई)