/financial-express-hindi/media/post_banners/eHv1oZHvvJcqYwQSSLgN.jpg)
Ion Exchange has also had a decent quarterly performance, reporting a consolidated net profit of Rs 70.48 crore at the end of the January-March quarter.
दिग्गज निवेशक Rakesh Jhunjhunwala ने पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही जनवरी-मार्च 2021 में Fortis Healthcare में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. बीएसई फाइलिंग के मुताबिक मार्च 2021 तिमाही के अंत में उनके पास फोर्टिस हेल्थकेयर के 3.25 करोड़ शेयर (4.31 फीसदी हिस्सेदारी) थी. इससे पूर्व की तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2020 तिमाही में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 3 करोड़ शेयर (3.97 फीसदी हिस्सेदारी) थे जिसमें से राकेश झुनझुनवाला के पास 1.35 करोड़ शेयर्स थे और रेखा झुनझुनवाला के पास 1.64 करोड़ शेयर्स. इस साल 2021 में फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरों में 29 फीसदी का उछाल आ चुका है.
MFs ने बढ़ाई हिस्सेदारी तो FPIs ने की कम
म्यूचुअल फंड्स ने भी मार्च 2021 तिमाही में हेल्थकेयर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. दिसंबर 2020 तिमाही में हेल्थकेयर कंपनी में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 10.74 फीसदी (8.11 लाख शेयर्स) थी जो मार्च 2021 तिमाही में बढ़कर 12.25 फीसदी (9.24 करोड़ शेयर्स) हो गई. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मिडकैप फंड, आदित्य बिरला सन लाईफ ट्रस्टी प्राइवेट लिमिटेड और निप्पन लाईफ इंडिया ट्रस्टी लिमिटेड जैसे म्यूचुअल फंड इंस्टीट्यूशंस ने हेल्थकेयर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPIs) ने दिसंबर 2020 तिमाही की तुलना में मार्च 2021 तिमाही में फोर्टिस हेल्थकेयर में अपनी हिस्सेदारी घटाई है. दिसंबर तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 36.83 फीसदी (27.80 लाख शेयर्स) थी जो मार्च तिमाही में घटकर 34.42 फीसदी (25.98 करोड़ शेयर्स) रह गई. एफपीआईज में एबेरडीन ग्लोबल इंडियन इक्विटी, यूबीएस प्रिंसिपल कैपिटल एशिया, ज्यूपिटर इंडिया फंड, योर्क एशियन स्ट्रेटजिक मेट्रिक मास्टर एलपी, योर्क एशियन ब्रिज कैपिटल मास्टर फंड फर्स्ट लिमिटेड और गोल्डमैन सॉक्स (सिंगापुर) शामिल हैं.
2021 में Fortis Healthcare 29 फीसदी तक आई तेजी
इस महीने की शुरुआत में फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर प्राइस 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए. बीएसई पर प्रति शेयर भाव 227.20 रुपये पर पहुंच गए. करीब एक साल पहले 26 मई 2020 को इसके शेयर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लो 113.20 रुपये के भाव पर थे. इस साल 2021 की बात करें तो फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर 29 फीसदी तक चढ़े हैं. 1 जनवरी 2021 को इसके शेयर 155.85 रुपये के भाव पर थे. जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में इसके शेयर 27.68 फीसदी तक चढ़े. एक कारोबारी दिन पहले फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर 200.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए और इसकी बाजार पूंजी 15155.78 करोड़ रुपये की है.
(Article: Surbhi Jain)