/financial-express-hindi/media/post_banners/YgaookOcr5yw3XkP8go6.jpg)
राकेश झुनझुनवाला ने इंडियाबुल्स रियल्टी के शेयरों में फिर एंट्री की है.
बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh JhunJhunwala) ने इंडियाबुल्स के शेयरों में फिर एंट्री की है. इंडियाबुल्स ( Indiabulls Real Estate) में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी अब 1.1 फीसदी हो गई है. पहले उनका नाम निवेशकों की सूची में नहीं था.यानी उन्होंने इसमें अपनी हिस्सेदारी घटा कर 1 फीसदी से घटा कर कम कम कर दी थी. कंपनियां अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में एक फीसदी से कम हिस्सेदारी रखने वाले निवेशकों के नाम का खुलासा नहीं करतीं. सितंबर में राकेश झुनझुनवाला के पास इंडियाबुल्स के 50 लाख शेयर थे.
एमसीएक्स, ल्युपिन और फोर्टिस हेल्थकेयर में झुनझुनवाला ने घटाई थी हिस्सेदारी
झुनझुनवाला ने जून तिमाही में कुछ कंपनियों के शेयरों में अपनी हिस्सेदारी घटाई थी. इनमें एमसीएक्स, ल्युपिन और फोर्टिस हेल्थकेयर शामिल हैं. वहीं एस्कॉर्ट्स, नज़ारा टेक्नोलॉजीज, ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज, मैन इन्फ्राकंस्ट्रक्शन, टीवी18 ब्रॉडकास्ट, एनसीसी, ओरिएंट सीमेंट, प्रकाश इंडस्ट्रीज, बिलकेयर, डीबी रियल्टी और जुबिलेंट फार्मोवा में अपनी हिस्सेदारी बरकरार रखी है. फार्मा सेक्टर की कंपनी ल्युपिन (Lupin) में झुनझुनवाला के पास इस कंपनी की 1.6 फीसदी हिस्सेदारी थी. कंपनी के 72.45 लाख शेयर उनके पास थे. लेकिन अब उन्होंने इसमें अपनी हिस्सेदारी घटा कर एक फीसदी से भी नीचे कर दी है. अगस्त में उन्होंने Jubilant Pharmova के और 25 लाख शेयर खरीदे. इसके बाद इसके शेयरों में 4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
इन शेयरों में हुई तगड़ी कमाई
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में हाल ही में शामिल दो पीएसयू स्टॉक की तेजी से उन्हें मोटी कमाई हुई है. इन दोनों शेयरों में किए गए निवेश पर इसी महीने में उन्हें 111 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है. झुनझुनवाला ने पिछली तिमाही में क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिये केनरा बैंक (Canara Bank) में हिस्सदारी खरीदी थी. इसके अलावा झुनझुनवाला ने नेशनल एलुमिनियम कम्पनी लिमिटेड (NALCO) के भी शेयरों की खरीदारी की थी. इस महीने अब तक इनके भाव में 12-20 फीसदी की तेजी आ चुकी है. झुनझुनवाला को इन दोनों स्टॉक्स के भाव में तेजी के चलते महज 20 दिनों में ही करीब 111 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.