scorecardresearch

Titan: राकेश झुनझुनवाला ने पसंदीदा कंपनी के 1 करोड़ शेयर बेचे, क्या आपको भी घटाना चाहिए निवेश?

राकेश झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही के दौरान अपनी पसंदीदा कंपनी टाइटन में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है.

राकेश झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही के दौरान अपनी पसंदीदा कंपनी टाइटन में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Rakesh Jhunjhunwala & Family sell 1 crore stocks of Titan Company, Multibagger Stock Titan Company, टाइटन, राकेश झुनझुनवाला, rekha jhunjhunwala, what should you do in Titan Company

Rakesh Jhunjhunwala reiterated his long-term bullishness on the Indian stock markets while adding that if no reforms are enforced that could pose as one of the biggest challenges for India.

Rakesh Jhunjhunwala & Family sell 1 crore stocks of Titan Company, Multibagger Stock Titan Company, टाइटन, राकेश झुनझुनवाला, rekha jhunjhunwala, what should you do in Titan Company राकेश झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही के दौरान अपनी पसंदीदा कंपनी टाइटन में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है.

दिग्गज निवेशक और भारत के वॉरेन बफे के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही के दौरान अपनी पसंदीदा कंपनी टाइटन में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है. राकेशुझुनझुनवाला ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 1.16 फीसदी कम की है. अब उनकी शेयर में होल्उिंग 5.53 फीसदी रह गई है. यह दिसंबर तिमाही में 5.93 फीसदी थी. टाइटन कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में इस बात की जानकारी दी है. झुनझुनवाला के पास अब टाइटन के 49,050,970 यानी करीब 4.9 करोड़ शेयर रह गए हैं. जो दिसंबर तिमाही में 5.9 करोड़ के करीब था. यानी झुनझुनवाला ने अपने 1 करोड़ शेयर बेचे हैं.

Advertisment

52 हफ्तों के हाई से 32% टूटा शेयर

टाइटन कंपनी में 52 हफ्तों के हाई से करीब 32 फीसदी गिरावट आ चुकी है. टाइटन कंपनी ने अक्टूबर 2019 को अपना 52 हफ्तों का हाई 1390 टच किया था. अब शेयर 939 रुपये के भाव पर आ गया है. इस साल की बात करें तो अबतक शेयर में 19 फीसदी की गिररवट आ चुकी है. दिसंबर तिमाही के अंत तक राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के करीब 5.9 करोड़ शेयर थे. उनकी कुल वैल्यू 5,773.1 करोड़ रुपये थी. हालांकि शेयर में गिरावट आई तो मार्च तिमाही में उनके शेयरों की वैल्यू में 1000 करोड़ के करीब गिरावट आई.

लिक्विड फंड में निवेश का सही समय! FD से अच्छा दे रहे हैं रिटर्न, चेक करें 5 साल में निवेश की वैल्यू

टाइटन कंपनी को बना चुके हैं मल्टीबैगर

राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी में 2002—03 के दौरान निवेश किया था. उस समय शेयर का भाव 3 रुपये था. झुनझुनवाला ने तब 6 करोड़ शेयर कंपनी के खरीदे थे. 20 अक्टूबर 2019 को शेयर 1390 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है. यानी शेयर में 463 गुना से भी ज्यादा शेयर के भाव चढ़ चुके हैं. दिसंबर तिमाही के अंत तक राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के करीब 5.9 करोड़ शेयर थे. उनकी कुल वैल्यू 5,773.1 करोड़ रुपये हो गई.

शेयर पर एक्सपर्ट की राय

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक देश में चले रहे लॉकडाउन के चलते कंपनी के ज्यादातर स्टोर बंद हैं. सप्लाई चेन पहले से ही प्रभावित थी. ऐसे में आने वाले दिनों में कंपनी के रेवेन्यू पर असर होना तय है. इस बीच भी कंपनी अपने वेंडर्स, कस्टमर से बेहतर संबंध बनाने की स्ट्रैटेजी पर चल रही है. वर्कर्स को सैलरी देने का इंतजाम किया गया है. फिलहाल शेयर का वैल्युएशन बेहतर स्तर पर है. यहां से शेयर में 1320 रुपये की तेजी आ सकती है. हालांकि ब्रोकरेज ने शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस शेयर खान ने शेसर के लिए 1130 रुपये का लक्ष्य तय किया है.

Rakesh Jhunjhunwala Titan Company