/financial-express-hindi/media/post_banners/jJOU3iCmHNdSMtCp7zqv.jpg)
राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन में हिस्सेदारी घटाई लेकिन पिछले एक महीने में इसके शेयर तेजी से बढ़े हैं
मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जब बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh JhunJhunwala) ने टाटा ग्रुप के अपने फेवरिट शेयर टाइटन ( Titan Company) कंपनी में हिस्सेदारी घटाई तो बाजार पर नजर रखने वाले अचरज में पड़ गए थे. झुनझुनवाला ने इस कंपनी के शेयर में अपनी हिस्सेदारी 0.30 फीसदी घटा दी थी. लेकिन पिछले एक महीने में यह शेयर 12 फीसदी बढ़ गया है. शेयर बाजार पर नजर रखने वालों का मानना है कि राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी घटाने से इस शेयर पर खास फर्क नहीं पड़ने वाला. इसमें अभी और बढ़त दिख सकती है.
टाइटन के ज्वैलरी और गैर-ज्वैलरी सेगमेंट का प्रदर्शन अच्छा
विश्लेषकों के मुताबिक टाइटन ( Titan Company) ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया है. जून 2021 में लॉकडाउन हल्का होने के बाद से इसमें शानदारी रिकवरी रही है. कंपनी के ज्वैलरी और नॉन ज्वैलरी सेगमेंट दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. बिक्री और ग्रॉस मार्जिन के लिहाज से पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इसमें अच्छा प्रदर्शन दिखा है. ज्वैलरी हॉलमार्किंग के नियमों के अनिवार्य होने से भी टाइटन को फायदा मिलेगा. कंपनी के ज्वैलरी और गैर ज्वैलरी बिजनेस दोनों के ग्राहकों का लेवल प्री-कोविड लेवल तक पहुंच चुका है और अब इसमें और तेजी की उम्मीद दिख रही है. ब्रांड, ग्राहकों के विश्वास, मार्केट पोजीशन और बैलेंस शीट सभी लिहाज से टाइटन की स्थिति काफी मजबूत दिख रही है. इसलिए आने वाले दिनों में इसके शेयरों में और बढ़त की उम्मीद की जा रही है.
झुनुझनवाला की टाइटन में 3.72 फीसदी हिस्सेदारी
टाइटन कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की कंपनी में हिस्सेदारी लगभर चार फीसदी है. राकेश झुनझुनवाला के पास फिलहाल कंपनी की 3.72 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन की 1.09 फीसदी हिस्सेदारी है. रेखा झुनझुनवालाके पास कंपनी 96,40,575 शेयर हैं.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us