/financial-express-hindi/media/post_banners/z6JBvxVVzN1LrBRV2XNb.jpg)
Rakesh JhunJhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल एक और शेयर में हिस्सेदारी घटा दी है. झुनझुनवाला ने ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज (Auto line Industries) में अपनी हिस्सेदारी में लगभग एक फीसदी हिस्सेदारी घटाई है. मार्च तिमाही ( 2021) में झुनझुनवाला की इस कंपनी में 5.65 हिस्सेदारी थी लेकिन जून तिमाही में यह घट कर 4.62 फीसदी हो गई. उनकी यह हिस्सेदारी दो दिग्गज निवेशकों उत्पल शाह और अभिजीत पई ने खरीदी है. ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज पिछले एक साल के दौरान 150 फीसदी का रिटर्न दिया है.
दिग्गज निवेशक उत्पल शाह और अभिजीत पई ने खरीदे शेयर
BSE पर उपलब्ध Auto line Industries की जून 2021 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न देखें तो पाएंगे उत्पल शाह ने कंपनी के 22.50 लाख शेयर खरीदे हैं जबकि अभिजीत पई ने कंपनी के 5 लाख शेयर खरीदे हैं. यह कंपनी के कुल शेयरों का 1.32 फीसदी है. हाल में राकेश झुनझुनवाला ने कुछ कंपनियों के शेयर बेचे हैं तो कुछ के खरीदे हैं. पिछले दिनों उन्होंने टाटा कम्यूनिकेशन और टाइटन ( Titan) के शेयर बेचे है. वहीं सेल, ल्युपिन और Edelweiss financial services के शेयर खरीदे हैं. राकेश झुनझुनवाला ने पिछली तिमाही अप्रैल-जून 2021 में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) में अतिरिक्त हिस्सेदारी की खरीदारी की है. बीएसई वेबसाइट पर शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला के पास सेल के 5.75 करोड़ इक्विटी शेयर्स हैं जो कंपनी में 1.39 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है.
टाइटन के शेयर बेचे, सेल के खरीदे
झुनझुनवाला ने Edelweiss Financial Services में भी 0.4 फीसदी बढ़ाकर 1.6 फीसदी कर ली है. दूसरी ओर टाइटन कंपनी और ऐपटेक में उन्होंने क्रमश: 0.25 फीसदी और 0.04 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है. अप्रैल-जून 2021 में घड़ी से लेकर ज्वैलरी बनाने वाली इस कंपनी के 22.50 लाख शेयर बेचे हैं. हालांकि उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की टाइटन में हिस्सेदारी बरकरार है और उनके पास कंपनी के 96.40 लाख शेयर्स हैं जोकि 1.09 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. अब जून तिमाही के अंत तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक झुनझुनवाला दंपत्ति के पास टाइटन कंपनी के 4.26 करोड़ इक्विटी शेयर्स हैं यानी दोनों की कंपनी में 4.8 फीसदी हिस्सेदारी है.