scorecardresearch

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला का पसंदीदा स्टॉक इंट्रा-डे में पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर; प्रॉफिट बुक करें या होल्ड? एक्सपर्ट्स ने दी ये राय

Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा स्टॉक आज करीब 3.5 फीसदी की तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा स्टॉक आज करीब 3.5 फीसदी की तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Rakesh Jhunjhunwala this stock at new all-time high on strong demand in Q3 start booking partial profits

राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4.33 करोड़ शेयर हैं जो 4.9 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है.

Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का पसंदीदा स्टॉक आज (7 जनवरी) करीब 3.5 फीसदी की तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. दिसंबर तिमाही में 26 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ के चलते झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाइटन के शेयर आज उछाल के साथ बीएसई पर 2687.30 रुपये के रिकॉर्ड भाव पर पहुंच गए. इससे पहले इसके भाव पिछले साल अक्टूबर 2021 में 2678.10 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे थे जिसे उसने आज पार कर दिया.

कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4.33 करोड़ शेयर हैं जो 4.9 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. कंपनी को पिछली तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2021) में मजबूत मांग के चलते 36 फीसदी अधिक रेवेन्यू हासिल हुआ था.

Advertisment

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में ये हैं टॉप 5 शेयर, चेक करें क्या आपने भी किया है इनमें निवेश

एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को दिए ये सुझाव

  • पिछले एक महीने में टाइटन के भाव 10 फीसदी, छह महीने में 51.6 फीसदी और पिछले एक साल में 70 फीसदी मजबूत हु्ए हैं. टिप्स2ट्रेड्स के को-फाउंडर पवित्र शेट्टी के मुताबिक तकनीकी रूप से जब तक टाइटन के शेयर 2777 रुपये के भाव के ऊपर नहीं बंद होते हैं, निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो के कुछ शेयर बेचकर मुनाफा कमाना चाहिए. हालांकि शेट्टी के मुताबिक अगर यह इससे ऊपर बंद होता है तो इसके भाव 2782 रुपये तक की ऊंचाई तक पहुंच सकता है. सपोर्ट लेवल की बात करें तो इसे 2752 रुपये के लेवल पर तात्कालिक मजबूत सपोर्ट मिल रहा है.
  • जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवायजरी सर्विसेज के कंसल्टिंग टेक्निकल एनालिस्ट व फाउंडर मिलन वैष्णव (सीएमटी, एमएसटीए) ने निवेशकों को 2500 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस के साथ अपना निवेश बनाए रखने की सलाह दी है. वैष्णव के मुताबिक इसके भाव में आगे भी तेजी के रूझान दिख रहे हैं.

Damani Portfolio: झुनझुनवाला के ‘गुरु’ दमानी के पोर्टफोलियो में ये हैं टॉप 5 शेयर, चेक करें आपके पास हैं या नहीं?

दिसंबर तिमाही में शानदार रहा कंपनी का कारोबार

टाटा ग्रुप की ज्वैलरी कारोबार वाली टाइटन कंपनी का बिजनेस सालाना आधार पर दिसंबर 2021 तिमाही में 37 फीसदी बढ़ गया. इसमें बूलियन की बिक्री के आंकड़े शामिल नहीं है. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अक्टूबर और नवंबर में ज्वैलरी की त्यौहारी मांग मजबूत होने के चलते कंपनी का कारोबार बढ़ा. इसके अलावा घड़ियों और वियरेबल्स कैटेगरी में भी टाइटन का कारोबार सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़ा जबकि आईवियर बिजनेस सनग्लासेज व फ्रेम की मजबूत मांग के चलते 27 फीसदी बढ़ गया.
(आर्टिकल: सुरभि जैन)

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Titan Rakesh Jhunjhunwala Titan Company