scorecardresearch

राकेश झुनझुनवाला ही नहीं म्यूचुअल फंड और LIC को भी इस बैंकिंग स्टॉक पर भरोसा, 1 साल में दिया है 43% रिटर्न

Canara Bank का शेयर पिछले 1 महीने में 10 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है, जबकि बीते 1 साल में इसने करीब 43 फीसदी रिटर्न दिया है.

Canara Bank का शेयर पिछले 1 महीने में 10 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है, जबकि बीते 1 साल में इसने करीब 43 फीसदी रिटर्न दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
राकेश झुनझुनवाला ही नहीं म्यूचुअल फंड और LIC को भी इस बैंकिंग स्टॉक पर भरोसा, 1 साल में दिया है 43% रिटर्न

बाजार में भले ही गिरावट का दौर है, लेकिन Canara Bank के शेयर में तेजी कायम है. (reuters)

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: बाजार में भले ही गिरावट का दौर है, लेकिन बैंकिंग सेक्टर के दमदार शेयर Canara Bank में तेजी कायम है. Canara Bank का शेयर पिछले 1 महीने में 10 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है, जबकि बीते 1 साल में इसने करीब 43 फीसदी रिटर्न दिया है. बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में यह शेयर शामिल है. खास बात है कि इस बैंकिंग स्टॉक पर म्यूचुअल फंड और देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC का भी भरेसा कायम है. शेयर में हाल ही में ब्रेकआउट भी आया है, जिसके बाद रैली बढ़ गई है.

म्यूचुअल फंड ने Canara Bank में बढ़ाई हिस्सेदारी

जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक म्यूचुअल फंड्स ने Canara Bank में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 3.44 फीसदी कर ली है. मार्च तिमाही में म्यूचुअल फंड्स की इस बैंक में 3.22 फीसदी की हिस्सेदारी थी. फिलहाल म्यूचुअल फंड होल्डर्स की संख्या 22 है और उनके पास बैंक के कुल 62,494,051 शेयर हैं. बैंक में FIIs की होल्डिंग करीब 8 फीसदी है. DII ने भी होल्डिंग 13.6 फीसदी से बढ़ाकर 13.8 फीसदी कर ली है. प्रमोटर्स की होल्डिंग 62.9 फीसदी और पब्लि​क होल्डिंग 15.3 फीसदी है.

राकेश झुनझुनवाला और LIC का भी भरोसा कायम

Advertisment

Canara Bank में राकेश झुनझुनवाला और LIC का भी भरोसा कायम है. जून तिमाही में राकेश झुनझुनवाला ने बैंक के एक भी शेयर नहीं बेचे हैं. उनकी बैंक में 2 फीसदी हिस्सेदारी बनी हुई है. उनके पोर्टफोलियो में बैंक के 35,597,400 शेयर है. मार्च तिमाही में भी उनके पास बैंक के इतने ही शेयर थे. LIC का भी भरोसा बैंक पर कायम है. जून तिमाही में इंश्योरेंस कंपनी के पास बैंक की 8.83 फीसदी हिस्सेदारी है और कुल 160,267,464 शेयर हैं. मार्च तिमाही की तुलना में शेयरहोल्डिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Canara Bank में ब्रेकआउट

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्येारिटीज के मुताबिक Canara Bank के शेयर ने डेली चार्ट पर 200 के लेवल के आस पास से क्लोजिंग बेसिस पर डेली स्लोपिंग चैनल का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर ने अपने 20 और 50 डे SMA को फिर से कैप्चर किया है और इसके पार बना हुआ है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 235 रुपये का लेवल दिखा सकता है.

Banking Stocks Rakesh Jhunjhunwala Lic Equity Mutual Fund