/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/uByHwV3fZZoTt47j7Iap.jpg)
Stock Market: साल के पहले कारोबारी दिन पर शेयर बाजार में तेजी रही है.
Stock Market Closing: साल के पहले कारोबारी दिन पर शेयर बाजार में तेजी रही है. बाजार की शुरूआत सतर्क मोड में हुई, लेकिन कुछ देर बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार रैली देखने को मिली. कारोबार के अंत में निफ्टी 18200 के करीब बंद हुआ. जबकि सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा तेजी रही. आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में कमजोरी दिखी है. वहीं बीते शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 327 अंकों की तेजी रही है और यह 61,168 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 92 अंक बढ़कर 18197 के लेवल पर बंद हुआ है.
किन सेक्टर में तेजी, किनमें गिरावट
आज के कारोबार में ज्यादातर प्रमुख सेक्टर में खरीदारी रही. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 2.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. जबकि आईटी इंडेक्स में करीब आधे फीसदी बढ़त रही. फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ. ऑटो और एफएमसीजी भी हरे निशान में बंद हुए हैं.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, TATAMOTORS, ICICIBANK, M&M, RIL, NTPC, INFY, Airtel, HDFC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TITAN, TECHM, BAJFINANCE, SUNPHARMA, SBI शामिल हैं.
निवेशकों ने कमाए 1.5 लाख करोड़
आज नए साल के पहले कारोबारी दिन निवेशकों ने 1.5 लाख करोड़ बाजार से कमा लिए. साल 2022 के अंतिम कारोबारी दिन 30 दिसंबर को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,82,38,247.93 करोड़ था. यह आज बाजार बंद होने पर बढ़कर 2,83,98,982.94 करोड़ हो गया.
PTC India डिविडेंड
पीटीसी इंडिया के शेयरधारकों ने 2021-22 के लिए 5.80 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि यह अंतिम लाभांश 2 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड के अतिरिक्त होगा. कंपनी के शेयरधारकों की 30 दिसंबर, 2022 को हुई सालाना आमसभा (एजीएम) में इंटरिम डिविडेंड के अतिरिक्त अंतिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी गई.
PMI 13 माह के हाई पर
मजबूत मांग और नए ऑर्डर में उछाल से देश की मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियां दिसंबर में बढ़कर 13 माह के हाई पर पहुंच गईं. एक मासिक सर्वे से यह जानकारी मिली है. मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (PMI) दिसंबर में बढ़कर 57.8 पर पहुंच गया, जो नवंबर में 55.7 था. इसकी वजह यह है कि पिछले दो साल में कारोबारी गतिविधियों में अब सबसे तेज सुधार देखने को मिल रहा है.
साल 2022 में रिकॉर्ड कारों की बिक्री
साल 2022 में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर्स और टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है. इस दौरान पैसेंजर व्हीकल्स की डोमेस्टिक सेल्स 23 फीसदी तक बढ़कर 37.93 लाख यूनिट के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई. सेमीकंडक्टर की सप्लाई सुधरने के साथ ही डिमांड बढ़ने से वाहन कंपनियों ने डीलरों को अच्छी-खासी संख्या में वाहनों की सप्लाई की.