/financial-express-hindi/media/post_banners/PaB4G26TTI3fvpOpZJ4G.jpg)
Image: PTI
/financial-express-hindi/media/post_attachments/6Sb7EhY8GNxOSnDYISQN.jpg)
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) ने स्टार्टअप्स को चेतावनी दी है कि अगर वे निवेशकों का पैसा बर्बाद कर गायब हो जाते हैं तो उन्हें दूसरा या तीसरा मौका नहीं मिलेगा. रतन टाटा भी स्टार्टअप्स में निवेश करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पुराने बिजनेस कम हो जाएंगे और इनोवेटिव कंपनियों के युवा फाउंडर्स इंडियन इंडस्ट्री के फ्यूचर लीडर हैं.
यह बात रतन टाटा ने मुंबई में हुए TiECON अवॉर्ड फंक्शन में कही, जहां उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. उन्हें यह अवॉर्ड इन्फोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति ने दिया.
स्टार्टअप्स पर पैसा डुबाने के लग रहे आरोप
टाटा का यह बयान उस वक्त आया है, जब कई स्टार्टअप्स पर पैसा डुबाने के आरोप लग रहे हैं. वेंचर फंड्स भविष्य में पैसा बनाना की आशा के साथ स्टार्टअप्स में निवेश कर रहे हैं और उन्हें नुकसान हो रहा है. उदाहरण के तौर पर ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में एक माह में 15 करोड़ डॉलर डूबे हैं.
टाटा ने कहा कि ऐसे स्टार्टअप होंगे, जो आकर्षित करेंगे, निवेशकों से पैसा जुटाएंगे और गायब हो जाएंगे. ऐसे स्टार्टअप्स को दूसरा या तीसरा मौका नहीं मिलेगा. उन्होंने बिजनेसेज को सलाह दी कि वे नीतिपूर्वक चलें और गैर जिम्मेदार न बनें.