scorecardresearch

RateGain IPO: रेटगेन का आज खुल गया IPO, जानें GMP और एक्सपर्ट्स की राय

RateGain ने इस आईपीओ के लिए 405-425 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है.

RateGain ने इस आईपीओ के लिए 405-425 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है.

author-image
FE Online
New Update
RateGain Travel IPO opens for subscription; check issue price, GMP, other details here

रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आज खुल गया है.

RateGain IPO: ड्रिस्ट्रीब्यूशन टेक्नोलॉजी कंपनियों में शुमार रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज (RateGain Travel Technologies) का 1,336 करोड़ रुपये का आईपीओ आज खुल गया है. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 405-425 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के ज़रिए, रेटगेन ट्रैवल 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले लगभग 31,441,282 इक्विटी शेयर बेचेगा. ग्रे मार्केट में रेटगेन के शेयर 100 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे. यह इश्यू आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 9 दिसंबर को बंद होगा.

इश्यू से जुड़ी डिटेल

  • इस आईपीओ के तहत, 375 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं कंपनी के शेयरधारकों के द्वारा 961 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
  • निवेशक आईपीओ के लिए 405-425 रुपये प्रति शेयर के फिक्स्ड प्राइस बैंड में 35 इक्विटी शेयरों की बोली लगा सकते हैं.
  • इश्यू का 75% हिस्सा इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित है. वहीं, 15% हिस्सा हाई नेट वर्थ इन्वेस्टर्स के लिए और शेष 10% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित किया गया है.
  • इश्यू के बाद, प्रमोटर और प्रमोटरग्रुप की हिस्सेदारी मौजूदा 67.3% से घटकर 56.6% हो जाएगी, जबकि कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 32.7 फीसदी से बढ़कर 43.4% हो जाएगी.
Advertisment

Metro Brands IPO: झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी के IPO का प्राइस बैंड तय, जानिए इस इश्यू के बारे में तमाम जरूरी बातें

कंपनी से जुड़ी डिटेल और एक्सपर्ट्स की राय

  • कंपनी होटल, एयरलाइंस, ऑनलाइन ट्रैवल एजेंट (OTAs), मेटा-सर्च कंपनियों, वेकेशन रेंटल, पैकेज प्रोवाइडर, कार रेंटल, रेल, ट्रैवल मैनेजमेंट कंपनियों, क्रूज़ और फ़ेरी सहित हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल से संबंधित सेवाएं प्रदान करती है.
  • प्रभुदास लीलाधर के एनालिस्ट्स का कहना है कि रेटगेन ट्रैवल के पास वैश्विक स्तर पर ग्राहकों तक पहुंच है. इसकी वजह से कंपनी को क्रॉस-सेलिंग का फायदा होगा.
  • कंपनी के क्लाइंट्स में 7 ग्लोबल कार रेंटल कंपनियां, प्रमुख क्रूज लाइनें, टॉप 30 होटल चेन में से 23, टॉप 30 ओटीए में से 25 और दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइनें हैं.
  • डेटा के इस युग में, रेटगेन के पास अपने विकास में सहायता करने के लिए एक मजबूत रीढ़ है.
  • रेटगेन दुनिया में ट्रैवल से संबंधित डेटा के सबसे बड़े एग्रीगेटर्स में से एक है. आदित्य बिड़ला कैपिटल ने लॉन्ग टर्म गेन के लिए इस इश्यू को 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी हुई है.
  • एनालिस्ट्स का कहना है कि कंपनी क्रॉस-वर्टिकल प्रोडक्ट पेश करने के लिए ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में अपनी डेटा का इस्तेमाल करते हुए इसका फायदा उठाना चाहती है.
  • भले ही दुनिया कोविड -19 महामारी से बाहर निकल रही है, लेकिन कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से रेटगेन ट्रैवल के आईपीओ को नुकसान पहुंच सकता है.
  • चॉइस ब्रोकिंग ने कहा, ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते दुनिया भर के देशों ने यात्रा प्रतिबंधों को लागू करना शुरू कर दिया है. हमे लगता है कि मौजूदा महामारी ग्लोबल ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं है.
  • 425 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर, च्वाइस ब्रोकिंग ने कहा कि वित्त वर्ष 2021 की बिक्री पर इश्यू का मूल्य 18.1X के P/S पर और FY22E की वार्षिक बिक्री पर 15.1x पर है. ब्रोकरेज फर्म ने इसे महंगा बताते हुए निवेशकों को सलाह दी है कि वे इसे खरीदने में सावधानी बरतें.

(Article: Kshitij Bhargava)

Ipo