scorecardresearch

RateGain Travel Listing: रेटगेन की लिस्टिंग ने आईपीओ निवेशकों को किया निराश, 14% डिस्काउंट पर शेयरों की शुरुआत

RateGain Travel Listing: दुनिया की बड़ी ड्रिस्ट्रीब्यूशन टेक्नोलॉजी कंपनियों में शुमार रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग ने आज आईपीओ निवेशकों को निराश किया है.

RateGain Travel Listing: दुनिया की बड़ी ड्रिस्ट्रीब्यूशन टेक्नोलॉजी कंपनियों में शुमार रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग ने आज आईपीओ निवेशकों को निराश किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
RateGain Travel Technologies shares list at discount to IPO price stocks fall 14 percent on debut

कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के बीच आज रेटगेन ट्रैवल के शेयरों की इश्यू प्राइस के मुकाबले 14 फीसदी डिस्काउंट पर शुरुआत हुई. (Image- Pixabay)

RateGain Travel Listing: दुनिया की बड़ी ड्रिस्ट्रीब्यूशन टेक्नोलॉजी कंपनियों में शुमार रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग ने आज (17 दिंसबर) आईपीओ निवेशकों को निराश किया है. कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के बीच आज इसके शेयरों की 14 फीसदी डिस्काउंट पर शुरुआत हुई. इसके शेयर 425 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 364.8 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए. हालांकि इसके 1336 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और यह इश्यू 17.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ के तहत 375 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं. रेटगेन ट्रैवल 3894 करोड़ रुपये की मार्केट पूंजी के साथ लिस्ट हुआ है.

Covid Vaccine Updates: कोरोना को हराने के लिए यह लक्ष्य पूरा करना है जरूरी, यूएन ने असमान वैक्सीनेशन को लेकर जताई चिंता

आईपीओ को मिला था शानदार रिस्पांस

Advertisment

रेटगेन ट्रैवल आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7-9 दिसंबर के बीच खुला था. 405-425 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में इश्यू के लिए 35 शेयरों का लॉट तय किया गया था. कर्मियों के लिए 40 रुपये का डिस्कउंट भी था. जब इश्यू खुला तो पहले दो दिन तो इश्यू को खास प्रतिक्रिया नहीं मिली और पूरा सब्सक्राइब भी नहीं हो सका लेकिन आखिरी दिन नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के दम पर (42.04 गुना) यह 17.41 गुना सब्सक्राइब हुआ. कर्मियों के लिए आरक्षित हिस्सा 5.52 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 8.42 गुना, खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 8.08 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

Stocks in Focus: Yes Bank-Wipro समेत इन स्टॉक्स पर आज फोकस, इंट्रा-डे में इन शेयरों में लगा सकते हैं दांव

कंपनी से जुड़ी डिटेल्स

  • यह दुनिया भर में बड़ी ड्रिस्ट्रीब्यूशन टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक है. इसके अलावा यह भारत में हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल इंडस्ट्री में सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस कंपनी (SaaS) है.
  • कंपनी होटल, एयरलाइंस, ऑनलाइन ट्रैवल एजेंट (OTAs), मेटा-सर्च कंपनियों, वेकेशन रेंटल, पैकेज प्रोवाइडर, कार रेंटल, रेल, ट्रैवल मैनेजमेंट कंपनियों, क्रूज़ और फ़ेरी सहित हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल से संबंधित सेवाएं प्रदान करती है.
  • वित्तीय स्थिति की बात करें तो रेटगेन का शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) पिछले तीन वित्त वर्षों में लगातार बढ़ा है, वित्त वर्ष 2019 में कंपनी को 11.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल हुआ था जो अगले ही वित्त वर्ष बढ़कर 20.1 करोड़ रुपये हो गया और पिछले वित्त वर्ष 2021 में कंपनी को 28.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था.
Nse Bse Ipo