scorecardresearch

Ratnaveer Listing: इस शेयर ने बाजार में की मजबूत एंट्री, लिस्टिंग पर दिया 31% रिटर्न, बुक कर लें प्रॉफिट या करें होल्‍ड?

Ratnaveer Precision Engineering: ऐसी कोई पियर कंपनी नहीं है, जिसका प्रोडक्ट प्रोफाइल रत्नवीर प्रिसिजन के जैसा हो. कंपनी की टॉप और बॉटम लाइन सम्मानजनक दर से बढ़ रही हैं.

Ratnaveer Precision Engineering: ऐसी कोई पियर कंपनी नहीं है, जिसका प्रोडक्ट प्रोफाइल रत्नवीर प्रिसिजन के जैसा हो. कंपनी की टॉप और बॉटम लाइन सम्मानजनक दर से बढ़ रही हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Ratnaveer Precision Listing

Ratnaveer Precision: रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग का शेयर बीएसई पर 128 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुआ. (pixaby)

Ratnaveer Precision Engineering Stock Price: रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग (Ratnaveer Precision Engineering) के स्‍टॉक की आज शेयर बाजार में मजबूत लिस्टिंग हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 128 रुपये पर लिस्‍ट हुआ, जबकि इश्‍यू प्राइस 98 रुपये था. इस लिहाज से निवेशकों को लिस्टिंग पर 31 फीसदी रिटर्न मिला है. आईपीओ के दौरान इसे लेकर निवेशकों में क्रेज देखने को मिला था और यह इश्‍यू ओवरआल 94 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था. वहीं ग्रे मार्केट में भी अनलिस्‍टेड शेयर हाई प्रीमियम पर बना हुआ था. अब सवाल उठता है कि अच्‍छा खासा लिस्टिंग गेंस के बाद शेयर बेच दें या आगे होल्‍ड करें.

शेयर में अब क्या करें

Swastika Investmart के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट अनुभूति मिश्रा का कहना है कि रत्नावीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड (आरपीईएल) ने आज शेयर बाजार में अपनी मजबूत शुरुआत की और एक्सचेंज पर 128 रुपये प्रति शेयर पर इसकी लिस्टिंग हुई, जो इश्यू प्राइस 98 रुपये की तुलना में 31 फीसदी प्रीमियम है. आरपीईएल विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट और डिजाइन के साथ स्टेनलेस स्टील प्रोडक्ट्स का मैन्युफैक्चरर है. कंपनी के पास एक बैकवर्ड-इंटीग्रेटेड बिजनेस मॉडल और नए प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए एक अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) सुविधा है. इसने पिछले तीन साल में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन भी किया है.

Advertisment

इस आईपीओ को निवेशकों का भी मजबूत रिस्पांस मिला था और यह 93.99 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी के मजबूत फंडामेंटल प्रिंसिपल और सब्सक्रिप्शन लेवल इसके लिए सकारात्मक फैक्टर हैं. जिन निवेशकों ने आईपीओ में पैसे लगाए और शेयर मिला है, वे मुनाफावसूली करने पर विचार कर सकते हैं. जो निवेशक इसे बनाए रखना चाहते हैं, वे 116 पर स्टॉप-लॉस रख सकते हैं.

Asset Allocation: इक्विटी या गोल्ड या डेट: अभी किस एसेट क्लास में कितना लगाएं पैसा, रिस्क प्रोफाइल देखकर लें फैसला

निवेशकों ने दिया था मजबूत रिस्‍पांस

रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिला था. यह इश्‍यू ओवरआल 94 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए कोटा 35 फीसदी रिजर्व किया गया था और यह हिस्‍सा 54 गुना सब्‍सक्राइब हुआ. नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स -NII के लिए कोटा 15 फीसदी रिजर्व था और इसे 135.21 गुना रिस्‍पांस मिला था. क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स -QIB के लिए 50 फीसदी कोटा रिजर्व था और यह पोर्सन 133 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. इस आईपीओ के जरिए जुटाए जाने वाले फंड का इस्‍तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और जनरल कॉरपोरेट परपज में किया जाएगा.

Top Dividend Stocks: ये हैं टॉप डिविडेंड देने वाले PSU स्‍टॉक, महंगाई को दे सकते हैं मात, कैसे होता है मुनाफा?

कंपनी के साथ क्‍या पॉजिटिव या निगेटिव

ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग के अनुसार ऐसी कोई पियर कंपनी नहीं है, जिसका प्रोडक्ट प्रोफाइल आरपीईएल के जैसा हो. ब्रोकरेज का कहना है कि आईपीओ के बाद फुली डाइल्यूटेड पेड अप इक्विटी के लिए समायोजन के बाद, हायर प्राइस बैंड पर कंपनी का पी/ई मल्टीपल 19.0x (इसके वित्त वर्ष 2023 ईपीएस 5.16 रुपये) पर आता है, जो इसके प्रदर्शन के संबंध में फुली प्राइस्ड लगता है. कंपनी की टॉप और बॉटम लाइन सम्मानजनक दर से बढ़ रही हैं, और इसने सिंगल डिजिट में ऑपरेटिंग मार्जिन रिपोर्ट की है. कंपनी जिस बाजार में काम करती है वह फ्रेग्मेंटेड है. वहीं उस बाजार में छोटे और मध्यम आकार के असंगठित खिलाड़ियों का वर्चस्व है.

कंपनी के फाइनेंशियल

रत्‍नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग स्‍टेनलेस स्‍टील प्रोडक्‍ट की मैन्‍युफैक्‍चरिंग करती है और गुजरात में इसकी 4 मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट है. कंपनी के प्रोडक्‍ट की सप्‍लाई ऑटोमोटिव, पावर, ऑयल एंड गैस, फार्मा, इलेक्‍ट्रोमकैनिक्‍स, बिल्डिंग एंड कंस्‍ट्रक्‍शन और किचन अप्‍लाएंसेस समेत कई इंडस्‍ट्री में किया जाता है. वित्‍त वर्ष 2023 में कंपवनी का रेवेन्‍यू 481 करोड़ और PAT 25.04 करोड़ रहा है. जबकि 2022 में रेवेन्‍यू 428 करोड़ और PAT 9.48 करोड़ था. 2021 में यह 364 करोड़ और 5.46 करोड़ था.

(Disclaimer: शेयर पर विचार एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Stock Market Investment Ipo