/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/BHj9VOuTFs2adewAwj1b.jpg)
Ratnaveer Precision IPO: रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग स्टेनलेस स्टील प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करती है और गुजरात में इसकी 4 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है. (pixabay)
Ratnaveer Precision Engineering IPO Open: रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग (Ratnaveer Precision Engineering) का आईपीओ आज यानी 4 सितंबर को निवेश के लिए खुल गया है. यह इश्यू 6 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 93 रुपये से 98 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीआ का साइज 165 करोड़ का है. आईपीओ के पहले ही दिन ग्रे मार्केट में शेयर को लेकर जमकर क्रेज देखने को मिला है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस ने इस इश्यू में सतर्क रहकर निवेश करने की सलाह दी है.
“Subscribe with Caution”
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग ने आईपीओ में सतर्क रहकर सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि ऐसी कोई पियर कंपनी नहीं है, जिसका प्रोडक्ट प्रोफाइल आरपीईएल के जैसा हो. ब्रोकरेज का कहना है कि आईपीओ के बाद फुली डाइल्यूटेड पेड अप इक्विटी के लिए समायोजन के बाद, हायर प्राइस बैंड पर कंपनी का पी/ई मल्टीपल 19.0x (इसके वित्त वर्ष 2023 ईपीएस 5.16 रुपये) पर आता है, जो इसके प्रदर्शन के संबंध में फुली प्राइस्ड लगता है. इस आईपीओ में 13,800,000 शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जबकि 3,040,000 शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे.
कंपनी की टॉप और बॉटम लाइन सम्मानजनक दर से बढ़ रही हैं, और इसने सिंगल डिजिट में ऑपरेटिंग मार्जिन रिपोर्ट की है. कंपनी जिस बाजार में काम करती है वह फ्रेग्मेंटेड है. वहीं उस बाजार में छोटे और मध्यम आकार के असंगठित खिलाड़ियों का वर्चस्व है. इसलिए बढ़ती प्रतिस्पर्धा के साथ और इसके ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए, ब्रोकरेज ने सावधान रहकर निवेश यानी “Subscribe with Caution” रेटिंग दी है.
ग्रे मार्केट में 51% प्रीमियम
रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ के पहले दिन ग्रे मार्केट में इसके अनलिस्टेड शेयर को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. ग्रे माकै्रट में कंपनी का शेयर 50 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 98 रुपये के लिहाज से इसका प्रीमियम 51 फीसदी है. इस इश्यू में 1 लॉट में 150 शेयर होंगे. 1 लॉट के लिए मिनिमम 14,700 रुपये निवेश करना होगा. जबकि अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,91,100 रुपये निवेश कर सकते हैं.
किसके लिए कितना रिजर्व
रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए कोटा 35 फीसदी रिजर्व किया गया है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स -NII के लिए कोटा 15 फीसदी है, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स -QIB के लिए कोटा 50 फीसदी रिजर्व है. इस आईपीओ के जरिए जुटाए जाने वाले फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और जनरल कॉरपोरेट परपज में किया जाएगा. 11 सितंबर को शेयर अलॉट होंगे और 14 सितंबर को स्टॉक की लिस्टिंग होगी.
कंपनी के फाइनेंशियल
रतनवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग स्टेनलेस स्टील प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करती है और गुजरात में इसकी 4 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है. कंपनी के प्रोडक्ट की सप्लाई ऑटोमोटिव, पावर, ऑयल एंड गैस, फार्मा, इलेक्ट्रोमकैनिक्स, बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन और किचन अप्लाएंसेस समेत कई इंडस्ट्री में किया जाता है. वित्त वर्ष 2023 में कंपवनी का रेवेन्यू 481 करोड़ और PAT 25.04 करोड़ रहा है. जबकि 2022 में रेवेन्यू 428 करोड़ और PAT 9.48 करोड़ था. 2021 में यह 364 करोड़ और 5.46 करोड़ था.