/financial-express-hindi/media/media_files/QHXPnBW0J4IbBG2YYO1W.jpg)
Raymond Stock Price: रेमंड का स्टॉक बीते 7 दिनों में 12 फीसदी कमजोर हुआ है और मार्केट कैप 1500 करोड़ घट गया. (file image)
Raymond Stock Price: सूट फैब्रिक के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक रेमंड लिमिटेड (Raymond Limited) के शेयरों में आज लगातार 7वें दिन भी गिरावट देखने को मिली है. आज कंपनी का स्टॉक करीब 4 फीसदी टूटकर इंट्राडे में 1665 रुपये पर आ गया था. कारोबार के अंत में 1676 रुपये पर बंद हुआ. बीते 7 कारोबारी दिनों में शेयर 1889 रुपये से 12 फीसदी के करीब कमजोर हुआ है. असल में अरबपति कारोबारी और रेमंड के चेयरमैन गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के बीच तलाक की खबर ने निवेशकों का सेंटीमेंट खराब कर दिया है.
7 दिनों में निवेशकों के 1500 करोड़ साफ
10 नवंबर को रेमंड का स्टॉक 1889 रुपये पर बंद हुआ था. जिसके बाद से गौतम सिंहानिया और उनकी पत्नी के बीच अलगाव की खबरें आने लगीं. उसके बाद से शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिली है. शेयर 7 दिनों में 1889 रुपये से टूटकर 1665 रुपये पर आ गया. यानी 7 दिनों में करीब 12 फीसदी गिरावट. इस दौरान कंपनी के मार्केट कैप में करीब 1500 करोड़ रुपये की कमी आई है. एक रिपोर्ट के अनुसार सिंघानिया की पत्नी बोर्ड मेंबर हैं, इसलिए यह कॉर्पोरेट गवर्नेंस का मुद्दा बन गया है
तलाक की खबरों से निवेशक परेशान
दिवाली के एक दिन बाद यानी 13 नवंबर से ही सिंघानिया दंपति के अलग होने की खबर आ गई थी. 32 साल के रिश्ते को खत्म होने की जानकारी खुद गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया पर दी थी. जिसके बाद मीडिया में ऐसी खबरें भी हैं कि नवाज मोदी ने फैमिली सेटलमेंट के तहत गौतम सिंघानिया से 75 फीसदी संपत्ति यानी 8745 करोड़ रुपये की डिमांड उनकी बेटी निहारिका और निशा के साथ-साथ खुद के लिए किया. गौतम सिंघानिया की कुल नेटवर्थ 11,600 करोड़ रुपये की है.
Raymond: सेंटीमेंट बिगड़े
ब्लूमबर्ग के अनुसार ICICI Securities के एनॉलिस्ट वरुण सिंह का कहना है कि सिंघानिया दंपत्ति में अलगाव की खबर का से अनिश्चितता बनी है, जिसका असर स्टॉक पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि किसी को नहीं पता कि इसका कंपनी पर किस तरह का असर होगा. चूंकि सिंघानिया की पत्नी बोर्ड मेंबर हैं, इसलिए यह कॉर्पोरेट गवर्नेंस का मुद्दा बन गया है. सिंह ने 20 नवंबर को होल्ड की सिफारिश के साथ स्टॉक पर कवरेज शुरू की.