scorecardresearch

SBI ग्रुप अब ICICI बैंक में रख सकेगा 9.99% हिस्सेदारी, RBI ने दी मंजूरी

RBI के नियमों के अनुसार कोई भी संस्था, जो प्राइवेट बैंक में 5% या उससे अधिक हिस्सेदारी हासिल करना चाहती है, उसे आरबीआई की अनुमति लेना जरूरी है.

RBI के नियमों के अनुसार कोई भी संस्था, जो प्राइवेट बैंक में 5% या उससे अधिक हिस्सेदारी हासिल करना चाहती है, उसे आरबीआई की अनुमति लेना जरूरी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
RBI allows SBI Group entities to raise ICICI Bank stake to 9.99%

SBI को ICICI बैंक में 9.99% हिस्सेदारी रखने की अनुमति मिल गई है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने SBI फंड मैनेजमेंट को SBI ग्रुप की अन्य सभी कंपनियों के साथ मिलकर ICICI बैंक में 9.99% हिस्सेदारी रखने की मंजूरी दे दी है. ICICI बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों से एक अधिसूचना में कहा कि SBI फंड्स मैनेजमेंट को लिखे एक पत्र में, आरबीआई ने एसबीआई समूह की अन्‍य सभी समूह संस्‍थाओं के साथ एसबीआई फंड मैनेजमेंट को 9.99 फीसदी तक की बैंक की चुकता इक्विटी पूंजी का अधिग्रहण करने की मंजूरी दे दी है.

बता दें कि आरबीआई के नियमों के अनुसार कोई भी संस्था, जो प्राइवेट बैंक में 5% या उससे अधिक हिस्सेदारी हासिल करना चाहती है, उसे आरबीआई की अनुमति लेना जरूरी है.

Advertisment

रूस-यूक्रेन संकट से रिकॉर्ड हाई पर मेटल इंडेक्स, Tata Steel, VSSL जैसे स्टॉक 3 महीने में दे सकते हैं 12% से 14% रिटर्न

वर्तमान में इतनी ही हिस्सेदारी

म्यूचुअल फंड की वर्तमान में आईसीआईसीआई बैंक में 28.2% हिस्सेदारी है और एसबीआई म्यूचुअल फंड की 5.72% हिस्सेदारी है. RBI ने कंपनी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि ICICI बैंक में SBI ग्रुप की कंपनियों की कुल हिस्सेदारी हर समय बैंक की चुकता इक्विटी पूंजी के 10% से कम ही रहे. यह अप्रुवल एक वर्ष की अवधि के लिए, यानी 22 मार्च 2023 तक वैलिड है.

Vikram Solar IPO: सोलर कंपनी आईपीओ लाने की कर रही तैयारी, सेबी के पास जमा किए पेपर्स

5% से अधिक हिस्सेदारी लेने से पहले अनुमति जरूरी

आरबीआई ने वित्तीय संस्थानों, सुपरनैशनल संस्थानों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को निजी क्षेत्र के बैंकों में 15% हिस्सेदारी रखने की अनुमति दी थी. हालांकि, केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया था कि ऐसी किसी भी इकाई को निजी क्षेत्र के बैंक में 5% से अधिक हिस्सेदारी लेने से पहले आरबीआई से अनुमति लेनी होगी.

Sbi Rbi Reserve Bank Of India Icici Bank