/financial-express-hindi/media/post_banners/YVvkJyxlpsROiSl4sWls.jpg)
रिजर्व बैंक ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल के लिए एक एडवाइजरी कमेटी का गठन किया है.
रिजर्व बैंक (RBI) ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल (RCL) के हाल ही में नियुक्त प्रशासक की मदद के लिए एक एडवाइजरी कमेटी का गठन किया है. इस एडवाइजरी कमेटी में तीन सदस्य होंगे. आरबीआई ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल के बोर्ड को भंग करने के एक दिन बाद आरबीआई ने यह निर्णय लिया है.
RBI ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल के बोर्ड को किया भंग, नागेश्वर राव को बनाया गया प्रशासक
प्रशासक की मदद के लिए किया गया गठन
आरबीआई ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नागेश्वर राव वाई को इस नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) का प्रशासक नियुक्त किया था. केंद्रीय बैंक की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरबीआई ने प्रशासक को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में सहायता के लिए तीन सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन किया है.
India GDP: दूसरी तिमाही में 8.4 फीसदी बढ़ी जीडीपी, सरकार ने जारी किए आंकड़े
ये होंगे तीन सदस्य
सलाहकार समिति के सदस्य हैं - संजीव नौटियाल, पूर्व डीएमडी, भारतीय स्टेट बैंक; श्रीनिवासन वरदराजन, पूर्व डीएमडी, एक्सिस बैंक; और प्रवीण पी कडले, पूर्व एमडी और सीईओ, टाटा कैपिटल लिमिटेड.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us