/financial-express-hindi/media/post_banners/g37pTzXYEin2xkdlaCtp.jpg)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खिलाफ आरबीआई की बड़ी कार्रवाई
रेगुलेटरी नियमों को लागू करने में नाकाम रहने पर आरबीआई (RBI) ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ( Union Bank of India) पर एक करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई है. बैंक की ओर से कर्ज से लदी कुछ संपत्तियों की बिक्री और फ्रॉड के आरबीआई के कुछ निर्देशों का पालन नहीं किया गया था, जिसकी वजह से उस पर यह जुर्माना लगाया गया है. इस मामले की विस्तृत जानकारी देते हुआ आरबीआई के बयान में कहा गया है कि इसने बैंक के 31 मार्च 2019 की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में इसके निगरानी मूल्यांकन की जांच ( ISE) की जांच की थी.
आरबीआई ने कहा, जुर्माने से ग्राहक सेवाओं पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा
आरबीआई ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह नियामक (आरबीआई) से जारी नियमों के अनुपालन से जुड़ी है. इसका यूनियन बैंक के किसी ट्रांजेक्शन या एग्रीमेंट से लेना-देना नहीं है. यूनियन बैंक ने अपने ग्राहकों से जो एग्रीमेंट किए, उनके मुताबिक उन्हें उसकी सेवाएं मिलती रहेगी. बैंक के कामकाज पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
बैंक ने आरबीआई की चेतावनी के बाद भी नहीं लिया था एक्शन
आरबीआई के मुताबिक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ( Union Bank of India) चेतावनी के शुरुआती संकेतों के बावजूद एक खाते को खतरे की कैटेगरी ( Red Flag) के रूप में क्लासिफाई नहीं कर पाया और न ही उसे सालाना रिपोर्ट में सिक्योरिटी रिसिप्ट्स के प्रोविजिनिंग की. रबीआई ( RBI) ने इससे पहले यूनियन बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा था कि केंद्रीय बैंक के निर्देशों के उल्लंघन के आरोप में उसपर जुर्माना क्यों नहीं लगाना चाहिए. यूनियन बैंक ने इस पर केंद्रीय बैंक को जवाब भेज कर अपना पक्ष रखा था. यूनियन बैंक के जवाब पर विचार करने के बाद आरबीआई ने उस पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया.