scorecardresearch

HDFC Bank को बड़ी राहत, RBI ने Digital 2.0 से सभी प्रतिबंधों को लिया वापस

निजी सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को आज आरबीआई ने बड़ी राहत दी है.

निजी सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को आज आरबीआई ने बड़ी राहत दी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
RBI lifts restrictions on HDFC Bank’s new digital business generation, allows lender’s Digital 2.0 programme

आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक के नए डिजिटल बिजनेस जेनेरेटिंग ऑपरेशंस यानी डिजिटल 2.0 पर से सभी प्रतिबंधों को वापस ले लिया है.

निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को आज आरबीआई ने बड़ी राहत दी है. केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) ने एचडीएफसी बैंक के नए डिजिटल बिजनेस जेनेरेटिंग ऑपरेशंस यानी डिजिटल 2.0 पर से सभी प्रतिबंधों को वापस ले लिया है. बैंक ने यह जानकारी आज शनिवार (12 मार्च) शेयर बाजारों की रेगुलेटरी फाइलिंग में दिया है. एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि अब वह आरबीआई के प्रावधानों के हिसाब से अपनी कारोबारी गतिविधियों को आगे बढ़ाएगा.

बता दें कि निजी सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक पर आरबीआई ने दिसंबर 2020 में तकनीकी दिक्कतों के चलते प्रतिबंध लगाया था. बैंक ने प्रतिबंध हटने के बाद कहा कि उसने इस समय का इस्तेमाल अपने ग्राहकों की नई डिजिटल जरूरतों के मुताबिक शॉर्ट, मीडियम व लांग टर्म के लिए योजनाएं बनाने में किया है जिसे आने वाले दिनों में लागू किया जाएगा.

Advertisment

EPFO के चार करोड़ सब्सक्राइबर्स को लग सकता है तगड़ा झटका, 44 साल के निचले स्तर पर पीएफ की ब्याज दर रखने का फैसला

बैंक पर इसलिए लगे थे प्रतिबंध

निजी सेक्टर के बैंक एचडीएफसी बैंक पर दिसंबर 2020 में आरबीआई ने प्रतिबंध लगाया था. यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया था क्योंकि बैंक में बार-बार तकनीकी दिक्कतें आ रही थी जिसके चलते बैंक के ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग को लेकर समस्या हो रही थी. इसे लेकर तब आरबीआई ने बैंक को नए क्रेडिट कार्ड नहीं जारी करने और तकनीकी दिक्कतें सुलझने तक कोई डिजिटल शुरुआत करने से रोक दिया था.

Check Gold Purity: बिना हॉलमार्क वाले गोल्ड ज्वैलरी की खुद कराएं जांच, इतने पैसे में मिलेगी प्योर सोने की रिपोर्ट

पिछले साल आंशिक रूप से हटा प्रतिबंध

आरबीआई ने बैंक के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को रिव्यू करने के लिए एक थर्ड पार्टी ऑडिटर को भी नियुक्त किया था. इसकी ऑ़डिट रिपोर्ट के आधार पर पिछले साल अगस्त 2021 में एचडीएफसी बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की मंजूरी मिल गई लेकिन अभी भी पूरी तरह से आरबीआई का रिस्ट्रिक्शंस नहीं हटा था जो आज जाकर हट गया.

Hdfc Bank Rbi Hdfc