/financial-express-hindi/media/post_banners/jmOMiWlsVHkGUkQIlJEc.jpg)
कुछ बैंक अपने ग्राहकों को अभी बिना कार्ड के अपने एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा दे रहे हैं लेकिन अब आरबीआई इसका दायरा बढ़ाने की कवायद कर रहा है.
Cardless ATM cash withdrawal with UPI: जल्द ही आप बिना कार्ड के किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे. आरबीआई ने आज 'स्टेटटमेंट ऑन डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी पॉलिसीज' जारी किया है जिसके मुताबिक जल्द ही यूपीआई की मदद से किसी भी बैंक के एटीएम से बिना कार्ड के कैश विदड्रॉल संभव हो सकेगा. अभी भी यह सुविधा है लेकिन इसके लिए आपको उसी बैंक के एटीएम में कैश निकालने जाना होता है, जिसका कार्ड आपके पास है. हालांकि यह सुविधा भी अभी कुछ ही बैंक दे रहे हैं.
फर्जीवाड़े को रोकने में मिलेगी मदद
कुछ बैंक अपने ग्राहकों को अभी बिना कार्ड के अपने एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा दे रहे हैं लेकिन अब आरबीआई इसका दायरा बढ़ाने की कवायद कर रहा है. केंद्रीय बैंक आरबीआई के मुताबिक बिना कार्ड के पैसों की निकासी से स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग, डिवाइस टैंपरिंग जैसे फर्जीावाड़े को रोकने में मदद मिलेगी.
RBI Monetary Policy: रेपो रेट 4% पर बरकरार, FY23 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान घटाया
यूपीआई के जरिए ग्राहकों की पहचान होगी प्रमाणित
सभी बैंकों और इनके पूरे एटीएम नेटवर्क्स/ऑपरेटर्स में कार्ड-लेस कैश विदड्रॉल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आरबीआई ने एक प्रस्ताव रखा है. इसके तहत जब एटीएम नेटवर्क के जरिए कोई कैश ट्रांजैक्शन किया जाएगा तो खाताधारकों की पहचान यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के इस्तेमाल के जरिए प्रमाणित की जाएगी. केंद्रीय बैंक आरबीआई एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया), एटीएम नेटवर्क्स् और बैंकों के लिए अलग से कुछ समय बाद दिशा-निर्देश जारी करेगा.