/financial-express-hindi/media/post_banners/E1csxxIcBpuxDAK7rLcE.jpg)
"Main concern comes from the angle of cybersecurity and possibility of digital frauds. We have to be very careful about that," Das told reporters in the post-policy interaction.
RBI Monetary Policy Committee LIVE: केंद्रीय बैंक आरबीआई ने लगातार नवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट से उपजी चिंता को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स पहले ही अनुमान लगा रहे थे कि आरबीआई दरों को अपरिवर्तित रख सकता है. पिछले साल 2020 में आरबीआई ने मार्च में 0.75 फीसदी (75 बीपीएस) और मई में 0.40 फीसदी (40 बीपीएस) की कटौती की थी और उसके बाद रेपो रेट 4 फीसदी के ऐतिहासिक निचले स्तर पर लुढ़क गया. इसके बाद से अभी तक आरबीआई ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.
चालू वित्त वर्ष में महंगाई में नरमी के आसार नहीं
आरबीआई के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च 2022 में इंफ्लेशन शिखर पर हो सकती है, केंद्रीय बैंक ने वित्त वर्ष 2022 के लिए सीपीआई (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) इंफ्लेशन के 5.3. फीसदी पर रहने का अनुमान लगाया है. आरबीआई के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के बाद इंफ्लेशन में नरमी आएगी.