/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/07/kFn80HVZoTnF4931YRD7.jpg)
RBI MPC News : नजर इस बात पर है कि RBI आर्थिक संतुलन बनाए रखने के लिए आगे की क्या योजना बनाता है. (PTI)
RBI repo rate announcement 2025 Live Updates : वित्त वर्ष 2025-26 की चौथी मॉनेटरी पॉलिसी में रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. नीतिगत ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं हुई और रेपो रेट 5.50 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. आरबीआई ने ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता का हवाला दिया. माना जा रहा है कि अमेरिकी टैरिफ, जीएसटी रिफॉर्म के असर देखने के लिए अभी समय चाहिए. एमपीसी के सभी 6 सदस्य रेट कट न करने के पक्ष में सहमत थे. पिछली अगस्त पॉलिसी (Rbi Monetary Policy) में भी दरों में कोई कटौती नहीं हुई थी.
इस साल 3 बार हो चुका है रेट कट
इस साल फरवरी से अबतक रेपो रेट में 3 बार कटौती हुई है. जून पॉलिसी में 50 बेसिस प्वॉइंट की कटौती करके आरबीआई ने रेपो रेट को 5.50 फीसदी कर दिया गया है. जबकि, फरवरी और अप्रैल में भी आरबीआई ने रेपो रेट को 25 बेसिस प्वॉइंट और 25 बेसिस प्वॉइंट घटाया था. यानी 3 बार में रेपो रेट 1 फीसदी घटा था. फिलहाल रिजर्व बैंक के इस एलान के बाद आपके होम लोन और कार लोन समेत तमाम कर्जों पर वसूली जाने वाली ब्याज दरों और उनकी EMI में स्थिरता रहने की उम्मीद की जा सकती है.
FY26 : GDP ग्रोथ अनुमान 6.8%
रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रियल जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.80 फीसदी कर दिया है. जबकि अगस्त पॉलिसी में इसे 6.5 फीसदी पर बनाए रखा गया था.
FY26 : महंगाई दर का अनुमान घटाया
आरबीआई ने FY26 के लिए सीपीआई महंगाई का अनुमान 3.1 फीसदी से घटाकर 2.6 फीसदी कर दिया है. जबकि अगस्त पॉलिसी में महंगाई अनुमान को 3.7% से घटाकर 3.1% किया गया था.
- Oct 01, 2025 10:20 IST
FY26 : GDP ग्रोथ अनुमान 6.8%
रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रियल जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.80 फीसदी कर दिया है. जबकि अगस्त पॉलिसी में इसे 6.5 फीसदी पर बनाए रखा गया था. Q2FY26 के लिए इसके 7.0%, Q3FY26 के लिए 6.4%, Q4FY26 के लिए 6.2% और Q1FY27 के लिए 6.4% रहने का अनुमान है.
- Oct 01, 2025 10:18 IST
FY26 : महंगाई दर का अनुमान 2.6%
आरबीआई ने FY26 के लिए सीपीआई महंगाई का अनुमान 3.1 फीसदी से घटाकर 2.6 फीसदी कर दिया है. जबकि अगस्त पॉलिसी में महंगाई अनुमान को 3.7% से घटाकर 3.1% किया गया था. Q2 FY26 के लिए अनुमान 2.1% से घटाकर 1.8%, Q3 FY26 के लिए 3.1% से घटाकर 1.8% और Q4 FY26 के लिए 4.4% से घटाकर 4% किया है. Q1 FY27 के लिए इसका अनुमान 4.9 फीसदी से घटाकर 4.1% रहने का अनुमान है.
- Oct 01, 2025 09:41 IST
RBI MPC Meeting Live Updates : अमेरिकी टैरिफ पर भी गौर
अमेरिका के साथ व्यापार तनाव और वहां लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए चिंता का विषय हैं. इसके अलावा, अमेरिका की फेडरल रिजर्व ने भी हाल ही में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. कैपिटल इकॉनॉमिक्स का मानना है कि अमेरिका की टैरिफ नीति से जीडीपी ग्रोथ को झटका लग सकता है और इस स्थिति में RBI को पहले कदम उठाना चाहिए.
- Oct 01, 2025 09:41 IST
RBI MPC Meeting Live Updates : क्यों रेट कट की ओर हो सकता है झुकाव
सिटी बैंक के इकनॉमिस्ट्स का अनुमान है कि आरबीआई अंतरराष्ट्रीय झटकों से अर्थव्यवस्था को बचाने के इरादे से एक " इंश्योरेंस रेट कट" का विकल्प चुन सकता है या फिर पॉज करते हुए जल्द ही कदम उठाने का संकेत दे सकता है. सिटी के अर्थशास्त्रियों के मुताबिक उनका "मार्जिनल बायस ये है कि आरबीआई का झुकाव इंश्योरेंस रेट कट की तरफ हो सकता है."
- Oct 01, 2025 09:40 IST
RBI MPC Meeting Live Updates : ब्याज दर घटाने की गुंजाइश
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में भी यही बात कही गई है. रिपोर्ट में कहा गया, “हमारा बेसलाइन व्यू यही है कि इस बार 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती होगी. महंगाई का रुझान नीचे है और इसी वजह से RBI के पास ब्याज दर घटाने की गुंजाइश बन रही है. यह कटौती अर्थव्यवस्था के लिए बूस्टर साबित हो सकती है.”
- Oct 01, 2025 09:39 IST
RBI MPC Meeting Live Updates : रेट कट के पक्ष में अनुमान
एसबीआई के ग्रुप चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर सौम्य कांति घोष का मानना है कि इस बार 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती सबसे बेहतर विकल्प होगा. SBI रिसर्च की एक रिपोर्ट में उन्होंने कहा है, “सितंबर में भी अगर रेट कट नहीं होती और न्यूट्रल स्टांस रहता है, तो यह सही कदम नहीं होगा. RBI को इस बार 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करनी चाहिए, इससे यह संदेश जाएगा कि रिजर्व बैंक आगे की चुनौतियों के लिए तैयार है.”
- Oct 01, 2025 09:38 IST
RBI MPC Meeting Live Updates : ग्रोथ और महंगाई का संतुलन
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट डॉ. वी.के. विजयकुमार का कहना है, “इस बार की पॉलिसी में कोई बड़ा सरप्राइज नहीं होगा. मौजूदा ग्रोथ और महंगाई का संतुलन दर घटाने की जरूरत नहीं दिखाता. RBI संभवतः रेट को होल्ड करेगा लेकिन ग्रोथ को सपोर्ट करने का भरोसा जरूर दिलाएगा.”
- Oct 01, 2025 09:37 IST
RBI MPC Meeting Live Updates : ग्रामीण मांग से इकोनॉमी को सपोर्ट
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की चीफ इकॉनॉमिस्ट गौरा सेनगुप्ता का कहना है, “RBI इस बार पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं करेगा और जीएसटी तथा टैरिफ के असर को देखने के लिए इंतजार करेगा. फिलहाल ग्रामीण मांग और सरकारी निवेश से इकोनॉमी को सपोर्ट मिल रहा है, लेकिन शहरी खपत और प्राइवेट कैपेक्स अभी भी सुस्त हैं.”
- Oct 01, 2025 09:36 IST
RBI MPC Meeting Live Updates : जीएसटी सुधारों का सकारात्मक असर
इक्रा (ICRA) लिमिटेड की चीफ इकॉनॉमिस्ट अदिति नायर का कहना है, “मौद्रिक नीति समिति इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करेगी. जीएसटी सुधारों का सकारात्मक असर मांग पर दिख रहा है और पहली तिमाही की जीडीपी ग्रोथ उम्मीद से बेहतर रही है. महंगाई का स्तर अभी नीचे है, लेकिन आगे चलकर इसमें थोड़ी तेजी देखने को मिल सकती है.”
- Oct 01, 2025 09:36 IST
RBI MPC Meeting Live Updates : महंगाई और जीडीपी के आंकड़ों का संकेत
अप्रैल-जून 2025 तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 7.8 फीसदी रही, जो पिछले पांच तिमाहियों का सबसे ऊंचा स्तर है. यह आंकड़ा पिछले साल की समान तिमाही के 6.5 फीसदी और जनवरी-मार्च 2025 के 7.4 फीसदी से ज्यादा है. दूसरी तरफ, जीएसटी ढांचे में सुधार और टैक्स स्लैब को घटाकर 5 और 18 फीसदी करने से महंगाई दर के और नीचे आने की उम्मीद बनी है.
- Oct 01, 2025 09:35 IST
RBI MPC Meeting Live Updates : कितना हो सकता है रेट कट
मौजूदा रेपो रेट 5.5 फीसदी है, जिसमें इस साल अब तक 100 बेसिस प्वाइंट यानी 1 फीसदी की कटौती की जा चुकी है. ज्यादातर अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि रिजर्व बैंक इस बार रेट को जस का तस रख सकता है. हालांकि, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सिटी, बार्कलेज और कैपिटल इकोनॉमिक्स जैसे बड़े संस्थानों का अनुमान है कि इस बार रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की जा सकती है.
- Oct 01, 2025 09:33 IST
RBI MPC Meeting Live Updates : इस साल 3 रेट कट
इस साल जून पॉलिसी में 50 बेसिस प्वॉइंट की कटौती करके आरबीआई ने रेपो रेट को 5.50 फीसदी कर दिया गया है. आरबीआई ने फरवरी से जून के बीच इस साल रेपो दर में 3 बार लगातार कटौती की थी. फरवरी और अप्रैल में आरबीआई ने रेपो रेट को 25 बेसिस प्वॉइंट और 25 बेसिस प्वॉइंट घटाया था. यानी 3 बार में रेपो रेट 1 फीसदी घटा था.