scorecardresearch

क्रेडिट कार्ड से ई-मैंडेट पेमेंट की बढ़ेगी लिमिट, 15 हजार तक के भुगतान पर ओटीपी की झंझट होगी खत्म

Credit Card Recurring Payment Limit: जल्द ही क्रेडिट कार्ड से ई-मैंडेट के जरिए 15 हजार रुपये तक के नियमित पेमेंट के लिए हर बार ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Credit Card Recurring Payment Limit: जल्द ही क्रेडिट कार्ड से ई-मैंडेट के जरिए 15 हजार रुपये तक के नियमित पेमेंट के लिए हर बार ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
rbi mpc No OTP required for credit card recurring payment upto Rs 15 thousand soon

जल्द ही नियमित अंतराल पर क्रेडिट कार्ड के जरिए 15 हजार रुपये तक के इंश्योरेंस प्रीमियम, सब्सक्रिप्शन, एजुकेशन फी जैसे बड़े भुगतान के लिए बार-बार ओटीपी से प्रमाणित नहीं करना होगा. (Image- Pixabay)

Credit Card Recurring Payment Limit: जल्द ही क्रेडिट कार्ड से ई-मैंडेट के जरिए 5 हजार रुपये से अधिक के नियमित पेमेंट के लिए हर बार ओटीपी या अन्य एडीशनल फैक्टर ऑफ ऑथंटिकेशन (AFA) की जरूरत नहीं पड़ेगी. केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) ने कार्ड से ई-मैंडेट की लिमिट 5 हजार रुपये से 15 हजार रुपये करने का प्रस्ताव रखा है. इसके लिए जरूरी इंस्ट्रक्शंस केंद्रीय बैंक जल्द ही जारी करेगा. इसका मतलब हुआ कि नियमित अंतराल पर क्रेडिट कार्ड के जरिए 15 हजार रुपये तक के इंश्योरेंस प्रीमियम, सब्सक्रिप्शन, एजुकेशन फी जैसे बड़े भुगतान के लिए बार-बार ओटीपी से प्रमाणित नहीं करना होगा. अभी यह सीमा 5 हजार रुपये है.

Cancer Treatment: कैंसर का सटीक इलाज खोजने में पहली बार मिली बड़ी सफलता, कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं

Advertisment

लिमिट बढ़ाने के लिए स्टेकहोल्डर्स ने किया था अनुरोध

आरबीआई ने आज (8 जून) जारी अपने द्विमासिक स्टेटमेंट ऑन डेवलपमेंटल एंड रेगुलेटरी पॉलिसीज में कहा कि फ्रेमवर्क के तहत लिमिट बढ़ाने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स ने अनुरोध किया जिस पर रिकरिंग पेमेंट लिमिट को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है. इससे सब्सक्रिप्शन, इंश्योरेंस प्रीमियम, पढ़ाई की फीस जैसे बड़े पेमेंट्स के भुगतान में आसानी होगी. आरबीआई ने कहा कि जल्द ही इससे जुड़ा इंस्ट्रक्शंस जल्द ही जारी किया जाएगा. आरबीआई के मुताबिक इस फ्रेमवर्क के तहत 3400 इंटरनेशनल मर्चेंट समेत घरेलू मर्चेंट्स के लिए 6.25 करोड़ मैंडेट रजिस्टर्ड हैं.

Credit Card-UPI Linking: यूपीआई से लिंक होंगे क्रेडिट कार्ड, शुरुआत में इन कार्ड्स पर मिलेगी सुविधा

फैसले का एक्सपर्ट्स का किया स्वागत

एक्सपर्ट्स का मानना है कि कार्ड रिकरिंग पेमेंट के ई-मैंडेट की लिमिट बढ़ाने का ग्राहकों को बहुत फायदा मिलेगा. अभी यह लिमिट 5 हजार रुपये है जिसके चलते इंश्योरेंस प्रीमियम या सालाना सब्सक्रिप्शन इत्यादि जैसे बड़े भुगतान को लेकर कई बार दिक्कतें खड़ी होती हैं. ब्लॉकचेन इनेबल्ड ट्रांजैक्शन कंपनी XPay.Life के फाउंडर और सीईओ रोहित कुमार इससे सब्सक्राइबर्स के लिए आसानी होगी और क्रेडिट कार्ड कंपनियों के लिए भी फायदेमंद होगा क्योंकि ट्रांजैक्शन बढ़ेगा. इससे इकनॉमी को भी फायदा पहुंचेगा. एफआईएस के पेमेंट हेड (एपीएमईए- एशिया पैसेफिक मिडिल ईस्ट अफ्रीका) मुरलीधरन श्रीनिवासन के मुताबिक आरबीआई का यह फैसला बैंकों और ग्राहकों दोनों के लिए विन-विन सिचुएशन है.

(Article: Rajeev Kumar)

Rbi Credit Card