/financial-express-hindi/media/post_banners/fGg10kPsiGrH6SZSdqzG.jpg)
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुआई वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक के रिजल्ट आज आएंगे.
RBI MPC: केंद्रीय बैंक आरबीआई ने आज 8 अक्टूबर मौद्रिक नीतियों का ऐलान किया. आरबीआई एमपीसी (मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी) ने इकोनॉमिक रिकवरी को सहारा देने के लिए दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. चालू वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में मौद्रिक समीक्षा नीति की बैठक 6 अक्टूबर को शुरू हुई थी और आज दरों को अपरिवर्तित रखने का ऐलान किया गया. मार्केट एक्सपर्ट्स का पहले से अनुमान था कि कमोडिटी के बढ़ते भाव को देखते हुए महंगाई दर पर नियंत्रण रखने के लिए आरबीआई लगातार 8वीं बार ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने का फैसला ले सकता है. इसके अलावा आरबीआई ने आईएमपीएस के जरिए पैसे भेजने की लिमिट को 2 लाख रुपये को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है.
इससे पहले आखिरी बार आरबीआई ने पिछले साल मई 2020 में रेपो रेट में बदलाव किया था. मई 2020 में आरबीआई ने रेपो रेट में 40 बीपीएस (0.40 फीसदी) की कटौती की थी जिसके बाद रेपो रेट घटकर 4 फीसदी रह गया. बता दें कि आरबीआई अगर रेट बढ़ाता है तो आम लोगों के लिए कर्ज जुटाना महंगा होता है क्योंकि बैंक भी कर्ज की दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं.