scorecardresearch

RBI MPC : क्या आरबीआई एक बार फिर देगा रेट कट का तोहफा? मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी 6 जून को करेगी एलान

RBI : भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी समीक्षा बैठक शुरू हो गई. इसमें वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच आर्थिक ग्रोथ तेज करने के लिए नीतिगत ब्याज दर में एक और कटौती का फैसला लिया जा सकता है.

RBI : भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी समीक्षा बैठक शुरू हो गई. इसमें वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच आर्थिक ग्रोथ तेज करने के लिए नीतिगत ब्याज दर में एक और कटौती का फैसला लिया जा सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
RBI, RBI MPC, repo rate, rate cut, rbi repo rate, rbi policy meeting, आरबीआई, रेपो दर

RBI MPC News : विशेषज्ञों का मानना ​​है कि आरबीआई शुक्रवार को भी रेपो दर में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है. (File Photo : PTI)

RBI MPC Meeting Updates : भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (एमपीसी) की समीक्षा बैठक 4 जून 2025 को शुरू हो गई. इसमें वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच आर्थिक ग्रोथ को तेज करने के लिए नीतिगत ब्याज दर (Repo Rate) में एक और कटौती का फैसला लिया जा सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​की अध्यक्षता वाली एमपीसी की तीन दिन तक चलने वाली बैठक में मौजूदा अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू परिवेश को देखते हुए नीतिगत दर पर विचार किया जाएगा.

लगातार तीसरी कटौती

बता दें कि इसके पहले लगातार 2 बार में आरबीआई 0.50 फीसदी रेट कट (Repo Rate Cut) कर चुका है. महंगाई को कंट्रोल में देखते हुए एक और रेट कट की उम्मीद है. एमपीसी की बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी शुक्रवार को दी जाएगी. अभी रेपो दर 6 फीसदी पर है. ऐसे में अगर एमपीसी इस बार भी ब्याज दर में कटौती का फैसला करती है तो यह अल्पकालिक मानक उधारी दर में लगातार तीसरी कटौती हो सकती है.

एक और रेट कट का अनुमान

Advertisment

विशेषज्ञों का मानना ​​है कि आरबीआई शुक्रवार को भी रेपो दर में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है और यह सिलसिला अगस्त की बैठक में भी जारी रहने की संभावना है. हालांकि, एसबीआई की एक रिसर्च में उम्मीद जताई गई है कि केंद्रीय बैंक जून की समीक्षा बैठक में ही 0.50 फीसदी की ‘जंबो’ कटौती कर सकता है.

ग्रोथ को मिलेगी प्राथमिकता!

केयरएज रेटिंग्स ने कहा कि गिरती मुद्रास्फीति आरबीआई को बाहरी बाधाओं के बीच ग्रोथ को प्राथमिकता देने का लचीलापन देगी. हालांकि, ग्रोथ की रफ्तार सुधरी है लेकिन असमान खपत, निजी कैपेक्स ग्रोथ में कमी और मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ में कमी जैसी चुनौतियां बनी हुई हैं. एमपीसी में आरबीआई के तीन सदस्य और सरकार द्वारा नियुक्त तीन बाहरी सदस्य शामिल हैं. आरबीआई के सदस्यों में गवर्नर संजय मल्होत्रा, डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव और कार्यकारी निदेशक राजीव रंजन हैं. जबकि बाहरी सदस्यों में नागेश कुमार, सौगत भट्टाचार्य और प्रोफेसर राम सिंह शामिल हैं.

RBI MPC Repo Rate Cut Repo Rate