scorecardresearch

फाइनेंशियल सेक्‍टर में एआई का कैसे हो सही इस्‍तेमाल, आरबीआईआई तैयार कर रहा है फ्रेमवर्क

RBI : फाइनेंशियल सेक्‍टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका बढ़ने वाली है. भारतीय रिजर्व बैंक मौजूदा वित्त वर्ष में फाइनेंशियल सेक्‍टर में एआई को जिम्मेदारीपूर्वक और नैतिक रूप से अपनाने के लिए एक रूपरेखा तैयार करेगा.

RBI : फाइनेंशियल सेक्‍टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका बढ़ने वाली है. भारतीय रिजर्व बैंक मौजूदा वित्त वर्ष में फाइनेंशियल सेक्‍टर में एआई को जिम्मेदारीपूर्वक और नैतिक रूप से अपनाने के लिए एक रूपरेखा तैयार करेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Financial Sector, RBI, AI, artificial intelligence, AI in Financial Sector

Financial Sector : ग्लोबल और घरेलू स्तर पर वित्तीय संस्थान तेजी से आर्अिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्‍नोलॉजी को अपना रहे हैं. (Freepik)

AI Use in Financia Sector, RBI : अब फाइनेंशियल सेक्‍टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका बढ़ने वाली है. भारतीय रिजर्व बैंक मौजूदा वित्त वर्ष में फाइनेंशियल सेक्‍टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को जिम्मेदारीपूर्वक और नैतिक रूप से अपनाने के लिए एक रूपरेखा तैयार करेगा. केंद्रीय बैंक की सालाना रिपोर्ट में यह बात कही गई है. केंद्रीय बैंक ने दिसंबर 2024 में एक एक्‍सटर्नल कमिटी का गठन किया था. इसमें फाइनेंशियल सेक्‍टर में एआई के जिम्मेदार एवं नैतिक इस्तेमाल के लिए रूपरेखा की सिफारिश करने के लिए विशेषज्ञों को शामिल किया गया है.

कंप्यूटिंग क्षमता में तेजी से हो रही प्रगति एवं डिजिटल डेटा की व्यापक उपलब्धता से हाल के कुछ साल में एआई और मशीन लर्निंग (एमएल) टेक्‍नोलॉजीज में इंटरेस्‍ट बढ़ा है और महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. वैश्विक और घरेलू स्तर पर वित्तीय संस्थान तेजी से इन टेक्‍नोलॉजीज को अपना रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की 2024-25 की एनुअल रिपोर्ट में उल्लिखित 2025-26 के एजेंडे के अनुसार, वह फाइनेंशियल सेक्‍टर में एआई को जिम्मेदारीपूर्वक और नैतिक रूप से अपनाने के लिए एक रूपरेखा तैयार करेगा.

फाइनेंशियल सिस्‍टम की सुरक्षा

Advertisment

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि उसने वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप बैंकिंग व नॉन-बैंकिंग सेक्‍टर के रेगुलेटर और निगरानी ढांचे को और मजबूत कर फाइनेंशियल सिस्‍टम की सुरक्षा के लिए कई उपाय किए हैं. आरबीआई ने कहा कि अन्य बातों के साथ-साथ बैंक, एनबीएफसी समेत उसके दायरे में आने वाली अन्य इकाइयों में रेगुलेशंस को रेशनलाइज और सुसंगत बनाने, वित्तीय क्षेत्र में एआई को जिम्मेदारीपूर्वक और नैतिक रूप से अपनाने के लिए एक रूपरेखा तैयार करने और कमर्शियल बैंकों में कैश स्‍ट्रेस टस्‍ट को मजबूत करने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे.

नैतिक उपयोग के लिए रूपरेखा

रिपोर्ट में कहा गया कि इसके अलावा, एआई (Artificial Intelligence) के उपयोग की संभावना तलाशने सहित मौजूदा शिकायत प्रबंधन एवं शिकायत निवारण तंत्र को दुरुस्त करने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा. एआई मैनेजमेंट पॉलिसी पर रिपोर्ट में कहा गया कि कर्मचारियों, विक्रेताओं तथा थर्ड पार्टी के भागीदारों द्वारा एआई/मशीन लर्निंग (एमएल) टेक्‍नोलॉजीज के जिम्मेदार और नैतिक उपयोग के लिए रिजर्व बैंक के लिए एआई नीति की रूपरेखा भी शुरू की जाएगी. इसमें कहा गया कि डेटा मैनेजमेंट, सहमति एवं सुरक्षा पर स्पष्ट दिशानिर्देश प्रदान कर नीति का उद्देश्य एआई द्वारा प्रस्तुत अवसरों का उपयोग करते हुए केंद्रीय बैंक के संचालन की अखंडता को बनाए रखना है.

Artificial Intelligence Rbi