scorecardresearch

पंजाब नेशनल बैंक ने छिपाया 2617 करोड़ रुपये का NPA? क्या कहती है RBI की रिपोर्ट

रिजर्व बैंक की जांच में PNB के बीते वित्त वर्ष का फंसा कर्ज 2617 करोड़ रुपये ज्यादा पाया गया है.

रिजर्व बैंक की जांच में PNB के बीते वित्त वर्ष का फंसा कर्ज 2617 करोड़ रुपये ज्यादा पाया गया है.

author-image
PTI
New Update
RBI report on PNB NPA, PNB under reported bad loans, PNB provisions, Punjab National Bank, provisioning for bad loans, divergence

रिजर्व बैंक की जांच में PNB के बीते वित्त वर्ष का फंसा कर्ज 2617 करोड़ रुपये ज्यादा पाया गया है.

RBI report on PNB NPA, PNB under reported bad loans, PNB provisions, Punjab National Bank, provisioning for bad loans, divergence PNB NPA: रिजर्व बैंक की जांच में PNB के बीते वित्त वर्ष का फंसा कर्ज 2617 करोड़ रुपये ज्यादा पाया गया है.

रिजर्व बैंक की जांच में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के बीते वित्त वर्ष के फंसा हुआ कर्ज (गैर निष्पादित परिसंपत्ति) 2617 करोड़ रुपये ज्यादा पाया गया है. आरबीआई की जोखिम आकलन रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. पंजाब नेशनल बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि केंद्रीय बैंक की ओर से किए आकलन के अनुसार 2018-19 में पीएनबी का सकल एनपीए 81,089.70 करोड़ रुपये था. यह बैंक द्वारा दिखाए गए 78,472.70 करोड़ रुपये के सकल एनपीए से 2,617 करोड़ रुपये अधिक है.

Advertisment

प्रोविजंस में भी 2091 करोड़ का अंतर

यही नहीं, आरबीआई ने शुद्ध एनपीए में भी 2,617 करोड़ रुपये का अंतर पाया है. वहीं, फंसे कर्ज के लिए प्रावधान में 2,091 करोड़ रुपये का अंतर निकला है. बैंक ने कहा कि आरबीआई के आकलन के आधार पर उसे 2018-19 में 11,335.90 का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि बैंक ने 9,975.49 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दिखाया था.

RBI रिपोर्ट में अंतर

पीएनबी ने कहा उसने पिछले वित्त वर्ष यानी 2018-19 में 78,472.70 करोड़ रुपये का सकल एनपीए दिखाया था, जबकि आरबीआई के आकलन के मुताबिक यह आंकड़ा 81,089.70 करोड़ रुपये था. इसी तरह से पीएनबी ने बीते वित्त वर्ष में शुद्ध एनपीए 30,037.66 करोड़ रुपये बताया. जबकि, आरबीआई के मूल्यांकन के हिसाब से शुद्ध एनपीए 32,654.66 करोड़ रुपये था.

बैंक ने वित्त वर्ष 2018-19 में फंसे कर्ज के लिए 48151.15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था, लेकिन इसके लिए 50,242.15 करोड़ रुपये का प्रावधान किए जाने की जरुरत थी

Punjab National Bank