scorecardresearch

RBI ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल के बोर्ड को किया भंग, नागेश्वर राव को बनाया गया प्रशासक

आरबीआई ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नागेश्वर राव वाई को इस नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) का प्रशासक नियुक्त किया है.

आरबीआई ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नागेश्वर राव वाई को इस नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) का प्रशासक नियुक्त किया है.

author-image
PTI
New Update
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रिलायंस कैपिटल लि. (RCL) के बोर्ड को भंग कर दिया है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रिलायंस कैपिटल लि. (RCL) के बोर्ड को भंग कर दिया है. अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) की कंपनी रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के बोर्ड को भंग करते हुए प्रशासक की नियुक्ति की गई है. आरबीआई ने यह कदम कंपनी द्वारा भुगतान करने में डिफॉल्ट करने की वजह से उठाया है. आरबीआई ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नागेश्वर राव वाई को इस नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) का प्रशासक नियुक्त किया है.

Bitcoin को करेंसी के तौर पर मान्यता देने की कोई योजना नहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा

Advertisment

कंपनी का बयान

रिजर्व बैंक ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल को भंग कर दिया गया है. आरबीआई ने कहा, ‘‘कंपनी के अपने कर्जदाताओं को कर्ज लौटाने में चूक और कंपनी चलाने से जुड़ी गंभीर चिंताओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. कंपनी का बोर्ड इन समस्याओं का समाधान ठीक से नहीं कर पा रहा है.”

Star Health IPO : राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली इस कंपनी के IPO को ग्रे मार्केट में ठंडा रेस्पॉन्स, क्या आपको पैसा लगाना चाहिए?

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, "रिजर्व बैंक जल्द ही इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी (फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर्स की इनसॉल्वेंसी एंड लिक्विडेशन प्रोसीडिंग्स एंड एप्लीकेशन टू एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी) रूल्स, 2019 के तहत कंपनी के रिजॉल्यूशन की प्रक्रिया शुरू करेगा." रिजर्व बैंक, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), मुंबई से भी ऋण इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल के रूप में प्रशासक नियुक्त करने का आग्रह करेगा।

Rbi