/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/VG834hq4g4rSKNzoFoS3.jpg)
RBL Bank का शेयर अपने 12 साल के हाई से करीब 60 फीसदी डिस्काउंट पर आ गया है. (image: pixabay)
Banking Stock to Invest: RBL Bank के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. यह यह शेयर करीब 4 फीसदी टूटकर 91 रुपये पर आ गया है. बैंक ने गुरूवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. RBL Bank को जून तिमाही में 201 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 459 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल शेयर को लेकर पॉजिटिव है. ब्रोकरेज ने शेयर में 150 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 91 रुपये से देखें तो इसमें 65 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Stocks in News: RIL, PVR, Biocon, RBL Bank समेत इन शेयरों में रहेगा एक्शन, इंट्राडे में रखें नजर
लगातार नए बिजनेस में निवेश
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि RBL Bank लगातार नए बिजनेस में निवेश कर रहा है. ब्रॉन्च एक्सपेंशन पर फोकस है. हालांकि जून तिमाही में बैंक की लोन ग्रोथ म्यूटेड रही है, लेकिन साल के अंत में लोन ग्रोथ 5-18 फीसदी रही. रिटेल और होलसेल लोन में मजबूत ग्रोथ रही है. नए MD और CEO की नियुक्ति के साथ बिजनेस को लेकर क्लेरिटी बढ़ेगी. ब्रोकरेज हाउस ने शेसर में निवेश की सलाह दी है और 150 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY24 में बैंक का RoA और RoE 1 फीसदी और 8.6 फीसदी रह सकता है.
बैंक का मुनाफा बेहतर
ब्रोकरेज का कहना है कि RBL Bank के तिमाही नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. प्रोविजनिंग में भारी कमी के चलते बैंक का मुनाफा बेहतर रहा. हालांकि एसेट के साथ बिजनेस ट्रेंड कुछ कमजोर रहा, जबकि डिपॉजिट भी तिमाही आधार पर फ्लैट रहा है. लोअर रीस्ट्रक्चर बुक और हायर PCR के साथ एसेट क्वालिटी में धीरे धीरे सुधार हो रहा है.
क्रेडिट सूईस ने दी अंडरपरफॉर्म रेटिंग
हालांकि ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सूईस ने RBL Bank पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है. बैंक के शेयर के लिए टारगेट 86 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि मैेनजमेंट नियरटर्म में कैपिटल बढ़ाने पर ध्यान नहीं दे रहा है. एसेट क्वरलिटी में तो सुधार है लेकिन आपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी कमजोर है. लोन ग्रोथ फ्लैट रहा, जबकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन में गिरावट आई है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)