/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/8kwivkx1NpzZ4Vhdh5Sq.jpg)
IPO Market: आज 8 नवंबर की छुट्टी के बाद प्राइमरी मार्केट में जोरदार हलचल रहने वाली है.
Upcoming 4 IPO Details: आज यानी 8 नवंबर को शेयर बाजार में छुट्टी है. आज की छुट्टी के बाद प्राइमरी मार्केट में जोरदार हलचल रहने वाली है. इस हफ्ते एक के बाद एक 4 कंपनियों के आईपीओ खुलेंगे. इन 4 आईपीओ के जरिए कंपनियों का 5000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. प्राइमरी मार्केट का प्रदर्शन साल 2022 में बेहद दमदार रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में भी आईपीओ से अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है. भारतीय बाजारों के फंडामेंटल भी मजबूत हैं, ऐसे में अगर आप भी बाजार से कमाई के मौके की तलाश में हैं तो जेब में पैसे रखकर तैयार रहें.
इन 4 कंपनियों का आएगा IPO
इस हफ्ते 9 नवंबर से 11 नवंबर के बीच जिन 4 कंपनियों का आईपीओ आएगा, उनमें ये शामिल हैं. आर्चियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries), फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five Star Business Finance), केंज टेक्नोलॉजी इंडिया (Kaynes Technology India) और आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी (Inox Green Energy)शामिल हैं.
Archean Chemical Industries और Five Star Business Finance के आईपीओ 9 नवंबर से 11 नवंबर तक खुले रहेंगे जबकि Kaynes Technology India और Inox Green Energy के आईपीओ 10 नवंबर और 11 नवंबर को खुलेंगे. इनमें 14 नवंबर और 15 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है.
सभी IPO की डिटेल
Five Star Business Finance ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 450-474 रुपये तय किया है. इसके जरिए बाजार से 1,960 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. यह एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है जो छोटे कारोबारियों को लोन देती है.
Archean Chemical Industries का इश्यू साइज 1462 करोड़ का है. इसमें 805 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं 1.61 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी है. आईपीओ में प्राइस बैंड 386-407 रुपये तय हुआ है. यह लीडिंग स्पेशिएलिटी मैरिन केमिकल मैन्युफैक्चरर कंपनी है.
Kaynes Technology का आईपीओ से 858 करोड़ जुटाने की योजना है. प्राइस बैंड 559-587 प्रति शेयर तय हुआ है. यह एंड टु एंड और IoT सॉल्यूशंस एनेबल्ड इंट्रीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है.
Inox Wind Energy आईपीओ के जरिए 740 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह Inox Wind की सब्सिडियरी कंपनी है.
बीते हफ्ते भी IPO की रही थी धूम
पिछले हफ्ते भी 4 कंपनियों के आईपीओ खुले थे. इन कंपनियों में Bikaji Foods International, Global Health, DCX Systems और Fusion Micro Finance शामिल हैं. इसमें DCX Systems के आईपीओ को शानदार रिस्पांस मिला है. यह ओवरआल 70 गुना सब्सक्राइब हुआ है.