/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/HebU3FUQPoinOEX0jk2J.jpg)
Bank Nifty has to hold above 42500 zones for an up move towards 43000 and 43250 zones whereas supports are placed at 42350 and 42200 zones
Keystone Realtors Stock Market Listing Today: आज से Rustomjee ब्रॉन्ड के तहत प्रॉपर्टी बेचने वाली मुंबई की कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स (Keystone Realtors) के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू हो गई है. शेयर की लिस्टिंग बीएसई पर इश्यू प्राइस की तुलना में 3 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई. आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 541 रुपये था, जबकि इसमें 555 रुपये के भाव पर ट्रेडिंग शुरू हुई. यानी निवेशकों को हर शेयर पर 14 रुपये का मुनाफा हुआ है. इस आईपीओ को निवेशकों का ठीक-ठाक रिस्पांस मिला था, वहीं एक्सपर्ट का व्यू भी मिक्स्ड से निगेटिव था. सवाल उठता है कि निवेशक शेयर बेच दें या और मुनाफे के लिए बने रहें.
निवेशकों का मिला था ठीक-ठाक रिस्पांस
Keystone Realtors के आईपीओ को निवेशकों का ठीक ठाक रिस्पांस मिला था. यह आईपीओ ओवरआल 2.1 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसके तहत, रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) की कैटेगरी 53 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के कोटा को 3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 3.84 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए, 35 फीसदी रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और शेष 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था.
मैनेजमेंट का ग्रोथ पर है फोकस
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि यह मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में अच्छी तरह से एस्टेबलिश हो चुका कस्टमर सेंट्रिक ब्रॉन्ड है. एसेट लाइट बिजनेस मॉडल के चलते यह मुनाफे में है. स्टेबल फाइनेंशियल कंपनी की स्ट्रेंथ है. मैनेजमेंट काबिल है और ग्रोथ पर फोकस है. उनका ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत है. टेक्नोलॉजी फोकस्ड ऑपरेशन के चलते कस्टमर्स का भी अनुभव बेहतर है.
कंपनी के साथ क्या हैं रिस्क फैक्टर
- अनफेवरेबल गवर्नमेंट पॉलिसीज और रेगुलेशंस
- ब्याज दरों में लगातार हो रही बढ़ोतरी
- इकोनॉमिक स्लोडाउन
- जियोग्राफिकल बिजनेस कंस्ट्रेशन
- मुनाफे को बनाए रखने में मुश्किल
- इस सेक्टर में बढ़ रही प्रतियोगिता
क्या करती है कंपनी
Keystone Realtors कंपनी की शुरूआत 1995 में हुई थी. कंपनी के पास मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में 32 कंप्लीटेड प्रोजेक्ट्स, 12 ऑनगोइंग प्रोजेक्ट्स और 19 आगामी प्रोजेक्ट्स हैं. इसमें अफोर्डेबल, मिड और मास, एस्पिरेशनल, प्रीमियम और सुपर प्रीमियम कैटेगरी के तहत प्रोजेक्ट्स की एक कंप्रेहेंसिव रेंज शामिल है. ये सभी रुस्तमजी ब्रांड के तहत आते हैं. इसके अलावा, मुंबई स्थित रियल एस्टेट डेवलपर ने मार्च 2022 तक 20.05 मिलियन वर्ग फुट हाई वैल्यू और अफोर्डेबल रेसिडेंशियल बिल्डिंग्स, प्रीमियम गेटेड एस्टेट्स, टाउनशिप, कॉर्पोरेट पार्क, रिटेल स्पेसेस, स्कूल, आईकॉनिक लैंडमार्क्स और अलग-अलग अन्य रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स डेवलप किया है.