scorecardresearch

Real Estate Stock: एक साल में दोगुनी हुई निवेशकों की पूंजी, एक्सपर्ट अब भी लगा रहे इस स्टॉक पर दांव

India Stock market Tips 2022: इस दिग्गज रीयल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी ने पिछले एक साल में निवेशकों की पूंजी डबल की है और मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी भी इसमें तेजी की गुंजाइश है.

India Stock market Tips 2022: इस दिग्गज रीयल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी ने पिछले एक साल में निवेशकों की पूंजी डबल की है और मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी भी इसमें तेजी की गुंजाइश है.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
real estate sector stock this share may give bumper return after doubling the investment in one year

महिंद्रा लाइफस्पेसेज के शेयर अभी बीएसई पर 432.95 रुपये के भाव पर हैं और 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल से यह 99 फीसदी से अधिक उछल चुका है. (Image- Pixabay)

Mahindra Lifespaces share price target 2022: दिग्गज रीयल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेसेज ने पिछले एक साल में निवेशकों की पूंजी डबल की है और मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी भी इसमें तेजी की गुंजाइश है. आज इसके शेयर बीएसई पर एक फीसदी की उछाल के साथ 432.95 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं और घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा भाव पर निवेश कर 20 फीसदी से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 521 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है.

एक्सपर्ट्स इसलिए लगा रहे हैं दांव

महिंद्रा लाइफस्पेसेज के तीन साल के कारोबार के हिसाब से एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी बाई रेटिंग को बरकरार रखा है. एग्रेसन, कंपनी की जमीन के मौद्रीकरण (मोनेटाइजेशन) और इसके विकास, थर्ड पार्टी ग्रॉस डेवलपमेंट एडीशन, इंडस्ट्रियल बिक्री में उछाल और लांग टर्म के औसतन 900 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.1 गुना प्री-सेल्स के चलते इसके शेयरों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया. अब इंडस्ट्रियल और रेजिडेंशियल बिजनस में तेजी, मजबूत बैलेंस शीट, भरोसेमंद ब्रांड इमेज और बेहतर बिजनस डेवलपमेंट पाइपलाइन के चलते इसमें आगे भी तेजी का रूझान दिख रहा है जिसके चलते मौजूदा भाव पर इसमें पैसे लगाकर शानदार मुनाफा कमा सकते हैं.

Advertisment

राकेश झुनझुनवाला ने बेचे Tata Motors के स्टॉक, NALCO की शेयरहोल्डिंग में भी नाम नहीं, ये है बिगबुल का नया पोर्टफोलियो

रिकॉर्ड लो से दोगुना हो चुके हैं भाव

महिंद्रा लाइफस्पेसेज के शेयर अभी बीएसई पर 432.95 रुपये के भाव पर हैं और 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल से यह 99 फीसदी से अधिक उछल चुका है. पिछले साल 5 जुलाई 2022 को यह शेयर 457.65 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था लेकिन उसके बाद 15 दिनों में ही यह 15 जुलाई 2022 को यह 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लो 217.32 रुपये तक फिसल गया. हालांकि इसके बाद इसमें तेजी आई और अभी यह करीब दोगुने भाव 432.95 रुपये तक पहुंच चुका है. हालांकि अभी निवेश पर इसमें 20 फीसदी मुनाफा कमाने का बेहतर मौका है.

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Real Estate 2 Stocks In Focus