scorecardresearch

Signature Global IPO: इस रियल एस्टेट कंपनी का दिसंबर अंत तक आएगा आईपीओ, ये है कंपनी का पूरा प्लान

IPO के तहत कंपनी 750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. इसके अलावा, 250 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.

IPO के तहत कंपनी 750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. इसके अलावा, 250 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Signature Global IPO

रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) इस माह के अंत तक अपना आईपीओ ला सकती है.

Signature Global IPO: रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) इस माह के अंत तक अपना आईपीओ ला सकती है. कंपनी का फोकस मुख्य रूप से सस्ते मकान बनाने पर है. इस आईपीओ का साइज 1,000 करोड़ रुपये हो सकता है. सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड को 24 नवंबर को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से आईपीओ की मंजूरी मिली थी. कंपनी ने जुलाई में सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए थे. सूत्रों ने बताया कि कंपनी जल्द नया अपडेटेड दस्तावेजों का मसौदा जमा कराएगी, क्योंकि उसका इरादा इस माह के अंत तक आईपीओ लाने का है.

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1.15 लाख करोड़ बढ़ा, RIL को सबसे ज्यादा मुनाफा

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

Advertisment
  • दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ के तहत कंपनी 750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. इसके अलावा, 250 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी. इसके तहत, प्रमोटर सर्वप्रिय सिक्योरिटीज और निवेशक इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन में से प्रत्येक 125 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर बेचेंगे.
  • सिग्नेचर ग्लोबल नए इश्यू से होने वाली आय का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान और भूमि अधिग्रहण के माध्यम से इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए करना चाहती है. इसके अलावा, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा.
  • फंड का इस्तेमाल सब्सिडियरी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल होम्स, सिग्नेचर इंफ्राबिल्ड, सिग्नेचर ग्लोबल डेवलपर्स और स्टर्नल बिल्डकॉन के कर्ज का भुगतान करने के लिए भी किया जाएगा.

Apple ने Twitter पर फिर से शुरू किया विज्ञापन, Amazon ने भी भरी हामी, रिपोर्ट में दावा

कंपनी के बारे में

दिल्ली-एनसीआर की कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने 2014 में अपनी सब्सिडियरी सिग्नेचर बिल्डर्स के जरिये ऑपरेशन शुरू किया था. कंपनी ने सबसे पहले हरियाणा के गुरुग्राम में 6.13 एकड़ जमीन पर ‘सोलेरा’ परियोजना पेश की थी. दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, ‘‘हमारा परिचालन एक दशक से भी कम समय में काफी तेजी से बढ़ा है. 31 मार्च, 2022 तक हमने दिल्ली-एनसीआर में 23,453 आवासीय और वाणिज्यिक इकाइयां बेची हैं. इनमें कुल बिक्री योग्य क्षेत्रफल 1.45 करोड़ वर्ग फुट से अधिक है.’’

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Ipos Ipo