/financial-express-hindi/media/post_banners/LSghwPzZtRcBj8E2LQwv.jpg)
रियल्टी फर्म सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड (Signature Global India) अपना आईपीओ लाने जा रही है.
Signature Global IPO: रियल्टी फर्म सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड (Signature Global India) अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. कंपनी का इरादा इस आईपीओ के ज़रिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने का है. मंगलवार को दायर किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस IPO के तहत 750 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, 250 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
यहां होगा फंड का इस्तेमाल
ओएफएस के एक हिस्से के रूप में प्रमोटर सर्वप्रिय सिक्योरिटीज और निवेशक इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन में से प्रत्येक 125 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर बेचेंगे. इस आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए, भूमि अधिग्रहण के ज़रिए इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, फंड का इस्तेमाल सब्सिडियरी कंपनियों- सिग्नेचर ग्लोबल होम्स, सिग्नेचर इंफ्राबिल्ड, सिग्नेचरग्लोबल डेवलपर्स और स्टर्नल बिल्डकॉन के कर्ज के भुगतान करने के लिए भी किया जाना है. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, ICICI सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.
Nissan Magnite Red Edition भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 7.86 लाख रुपये, जानिए इसकी खासियत
जानें कंपनी के बारे में
गुरुग्राम स्थित प्रॉपर्टी डेवलपर सिग्नेचर ग्लोबल 19 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ अफोर्डेबल और मिड हाउसिंग सेगमेंट पर फोकस कर रहा है. मार्च 2022 तक, सिग्नेचर ग्लोबल ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के भीतर 23,453 रेसिडेंशियल और कमर्शियल यूनिट्स बेची थीं, जिनमें से 21.478 रेसिडेंशियल यूनिट्स हैं, जिनकी एवरेज सेलिंग प्राइस 28.1 लाख रुपये प्रति यूनिट है. कंपनी की बिक्री वित्त वर्ष 2021 में 440.57 करोड़ रुपये से 142.47 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 2,590.22 करोड़ रुपये हो गई है.
(इनपुट-पीटीआई)