scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे REC, Tata Consumer, RIL, TCS समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks to Watch Today

Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 7 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में REC, Tata Consumer, Lupin, TCS, Reliance Industries, Hero MotoCorp, GVK Power & Infrastructure, Varroc Engineering, Responsive Industries, AU Small Finance Bank, Vedanta, Force Motors, Tata Consumer Products, Aavas Financiers, Dreamfolks Services, JM Financial, Shriram Finance, Solara Active Pharma Sciences जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

REC

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आरईसी लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक विवेक कुमार देवांगन ने साल 2030 तक हरित परियोजनाओं के लिए अपनी ‘लोन बुक’ को दस गुना बढ़ाकर तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक करने की प्रतिबद्धता जताई. वहीं आरईसी ने 6 बैंकों के गठजोड़ से अगस्त में दो किस्तों में 1.15 अरब डॉलर की राशि जुटाई है. कंपनी इस राशि का इस्तेमाल भारतीय रिज़र्व बैंक के ईसीबी दिशानिर्देशों के तहत प्राप्त मंजूरी वाले क्षेत्रों मसलन बिजली, बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए करेगी.

Tata Consumer

Advertisment

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) ने साफ किया है कि वह ‘हल्दीराम’ में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए कोई बातचीत नहीं कर रही है. कुछ खबरों के अनुसार, टाटा समूह की एफएमसीजी (दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुओं) इकाई हल्दीराम की 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए उसके साथ बातचीत कर रही है. हालांकि, खबरों में कहा गया है कि ऊंचे उपक्रम मूल्य की वजह से अभी कोई बात नहीं बन पाई है.

Lupin

फार्मा प्रमुख ने मार्क क्यूबन कॉस्ट प्लस ड्रग कंपनी और सीओपीडी फाउंडेशन के साथ सहयोग की घोषणा की है, जो सीओपीडी रोगियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए समर्पित है. इस सहयोग का उद्देश्य अमेरिका में सीओपीडी (क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) के रोगियों के लिए टियोट्रोपियम ब्रोमाइड इनहेलेशन पाउडर, 18 एमसीजी/कैप्सूल की उपलब्धता का विस्तार करके स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच को मजबूत करना है.

TCS

देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी ने जेएलआर की डिजिटल इकाई के साथ रणनीतिक साझेदारी की है. टीसीएस जेएलआर को एक नई भविष्य के लिए तैयार, स्‍ट्रैटेजिकल टेक्‍नोलॉजी आर्किटेक्‍चर बनाने में मदद करेगी जो जेएलआर की रीइमेजिन रणनीति का समर्थन करेगी. नई साझेदारी का मूल्य अगले 5 सालों में 800 मिलियन पाउंड होगा.

Reliance Industries

सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने 51 फीसदी बहुमत हिस्सेदारी के लिए आलिया भट्ट के बच्चों और मातृत्व-पहनने वाले ब्रांड, एड-ए-मम्मा के साथ एक ज्‍वॉइंट वेंचर पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके अलावा, सहायक कंपनी को कतर होल्डिंग एलएलसी (क्यूआईए) से 8278 करोड़ रुपये की सब्‍सक्रिप्‍शन अमाउंट प्राप्त हुआ और क्यूआईए को 6,86,35,010 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए.

Hero MotoCorp

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने राइट्स इश्यू के जरिए अपने मौजूदा निवेशक हीरो मोटोकॉर्प और जीआईसी से 900 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने नए उत्पाद लॉन्च और अपने चार्जिंग बुनियादी ढांचे और खुदरा नेटवर्क के विस्तार के लिए धन का उपयोग करने की योजना बनाई है.

Lupin Tata Consumer Products Ril Tcs Stocks In Focus