scorecardresearch

Ace Investor : रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में फिर आया 5 साल में 381% रिटर्न वाला स्टॉक, खरीदे 13 करोड़ से ज्यादा शेयर

Indian Warren Buffett Portfolio : दिग्गज निवेशकों में शुमार और भारत के बफेन बफेट कहे जाने वाने राकेश झुनझुनवाला की वाइफ रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर निवेशकों की नजरें हमेशा बनी रहती हैं.

Indian Warren Buffett Portfolio : दिग्गज निवेशकों में शुमार और भारत के बफेन बफेट कहे जाने वाने राकेश झुनझुनवाला की वाइफ रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर निवेशकों की नजरें हमेशा बनी रहती हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Dividend Stock, Dividend Yield Stocks, regular dividend, dividend per share, dividend payout, dividend income, डिविडेंड यील्ड स्टॉक, डिविडेंड देने वाले शेयर

Canara Bank : रेखा झुनझुनवाला ने केनरा बैंक के 13,24,43,000 शेयर खरीदे हैं. अब उनके पास बैंक में 1.5 फीसदी हिस्सेदारी है. Photograph: (Pixabay)

Rekha Jhunjhunwala Latest Portfolio : दिग्गज निवेशकों में शुमार और भारत के बफेन बफेट कहे जाने वाने राकेश झुनझुनवाला की वाइफ रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर निवेशकों की नजरें हमेशा बनी रहती हैं. निवेशक यह  जानना चाहते हैं कि उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में क्या शामिल किया और क्या बाहर किया. फिलहाल ट्रेंडलाइन पर मार्च तिमाही के लिए अबतक अपडेटेड डेटा के अनुसार रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में एक मल्टीबैगर बैंकिंग स्टॉक शामिल हुआ है. वहीं एक स्मॉलकैप स्टॉक में हिस्सेदारी घटाई है. ट्रेंडलाइन के लेटेस्ट डेटा के अनुसार रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 21 स्टॉक हैं, जिनकी वैल्यू 29,541.2 करोड़ रुपये है.

Canara Bank में खरीदी 1.5% हिस्सेदारी

रेखा झुनझुनवाला ने केनरा बैंक के 13,24,43,000 शेयर खरीदे हैं. अब उनके पास बैंक में 1.5 फीसदी हिस्सेदारी है. दिसंबर तिमाही में उनके पोर्टफोलियो में केनरा बैंक के एक भी स्टॉक शामिल नहीं थे. दिसंबर तिमाही में उन्होंने इसमें अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी थी. जबकि सितंबर तिमाही में उनके पास 1.4 फीसदी हिस्सेदारी थी. 

Advertisment

केनरा बैंक का स्टॉक इस साल करीब 12 फीसदी और 1 साल में 28 फीसदी कमजोर हुआ है. लेकिन यह लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर साबित हुआ है. 5 साल में शेयर का एबसॉल्यूट रिटर्न 381 फीसदी यानी 37% CAGR है. 3 साल में शेयर का रिटर्न 22% CAGR है.

Baazar Style के बेचे शेयर

रेखा झुनझुनवाला ने बाजार स्टाइल के कुछ शेयर बेच दिए हैं और अब उनके पास इस कंपनी के 
25,32,500 शेयर हैं. अब उनके पास इसमें 3.4 फीसदी हिस्सेदारी रह गई है. जबकि दिसंबर तिमाही में उनके पोर्टफोलियो में केनरा बैंक की 3.7 फीसदी हिस्सेदारी थी. सितंबर तिमाही में भी उनके पास 3.7 फीसदी हिस्सेदारी थी. 

केनरा बैंक का स्टॉक इस साल तकरीबन फ्लैट रहा है, जबकि 6 महीनों में इसमें 14 फीसदी गिरावट आई है. यह शेयर पिछले साल सितंबर में ही बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुआ था. 

Titan Company

रेखा झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी में फिर हिस्सेदारी बढ़ाई है. ट्रेंडलाइन के अनुसार उसके पोर्टफोलियो में अब कंपनी की 5.2 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि दिसंबर तिमाही में 1.1 फीसदी हिस्सेदारी थी. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 4,57,93,470 शेयर शामिल हैं. 

टाइटन कंपनी का स्टॉक इस साल 2.5 फीसदी आरैर 1 साल में 14 फीसदी कमजोर हुआ है. जबकि बीते 5 साल का रिटर्न 214 फीसदी के करीब रहा है.

Rekha Jhunjhunwala Canara Bank Titan Company