scorecardresearch

Inventurus Knowledge Listing Gains : रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी का आईपीओ हुआ सुपरहिट, डेब्यू पर शेयर ने दिया 40% रिटर्न

Inventurus Knowledge Stock Market Listing : कंपनी का शेयर बीएसई पर 1856 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 1329 रुपये था. इस लिहाज से निवेशकों को इसमें 40 फीसदी लिस्टिंग गेंस मिल गया है.

Inventurus Knowledge Stock Market Listing : कंपनी का शेयर बीएसई पर 1856 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 1329 रुपये था. इस लिहाज से निवेशकों को इसमें 40 फीसदी लिस्टिंग गेंस मिल गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
DAM Capital Final Subscription Status, DAM Capital Latest GMP, DAM Capital Set to Bumper Listing Gains, DAM Capital Share Allotment

IPO Market Alert : इन्वेंचुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ ओवरआल 52.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था. (Pixabay)

Inventurus Knowledge Solutions Stock Price : दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की निवेश वाली कंपनी इन्वेंचुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड (Inventurus Knowledge Solutions) के शेयर ने आज स्टॉक मार्केट में मजबूती के साथ एंट्री की है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 1856 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 1329 रुपये था. इस लिहाज से निवेशकों को इसमें 40 फीसदी लिस्टिंग गेंस मिल गया है. आईपीओ का साइज 2498 करोड़ रुपये था, जबकि इसे इश्यू साइज का करीब 53 गुना यानी 72,574.26 करोड़ रुपये की बोली मिली थी. कंपनी के आउटलुक पर ब्रोकरेज हाउस भी पॉजिटिव हैं. कंपनी हेल्थकेयर हेल्प सर्विस मुहैया कराती है. 

IPO Alert! बैंक अकाउंट में तैयार रखें पैसे, 19 और 20 दिसंबर को खुल रहे हैं 8 आईपीओ, कमाई का सुनहरा मौका

Inventurus Knowledge : निवेशकों ने दिया था मजबूत रिस्पांस

Advertisment

इन्वेंचुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ ओवरआल 52.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह 80.64 गुना भरा था. इसमें नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और 23.25 गुना भरा था. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 14.55 गुना भरा था. 

कंपनी पर Swastika Investmart

ब्रोकरेज हाउस स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट का कहना है कि Inventurus Knowledge ने ग्रोथ और मार्जिन में सुधार के साथ अच्छे वित्तीय प्रदर्शन का प्रदर्शन किया है. कंपनी आउटपेशेंट और इनपेशेंट केयर के लिए एक लीडिंग पार्टनर है, जिसका कोई लिस्‍टेड पियर्स नहीं है. 

MobiKwik Listing Gains : मोबिक्विक के शेयर ने निवेशकों को किया खुश, बाजार में डेब्‍यू करते ही 59% दिया रिटर्न, क्‍या बुक कर लें प्रॉफिट

कंपनी पर मेहता इक्विटीज

ब्रोकरेज हाउस मेहता इक्विटीज का कहना है कि रेवेन्‍यू ऑप्टिमाइजेशन, क्लिनिकल सपोर्ट, डिजिटल हेल्‍थ और EHR माइग्रेशन में सॉल्‍यूशंस को एंटिग्रेट करने में कंपनी की विशेषज्ञता के चलते यह हेल्‍थकेयर इकोसिस्‍टम में एक पसंदीदा भागीदार बन गया है. एक्विटी होल्डिंग्स के अधिग्रहण के बाद, कंपनी ने अपने कस्‍टमर बेस को FY2022 में 45 से बढ़ाकर सितंबर 2024 तक 778 कर दिया, जो मजबूत ग्रोथ और तालमेल को दिखाता है. 

Vishal Mega Mart Listing Gains : विशाल मेगा मार्ट के शेयर ने लिस्टिंग पर दिया 41% रिटर्न, क्‍या प्रॉफिट बुक कर लें या और मुनाफे का करें इंतजार?

कंपनी पर देवेन चोकसी रिसर्च

देवेन चोकसी रिसर्च का कहना है कि कंपनी रेवेन्‍यू साइकिल मैनेजमेंट (आरसीएम), टेलीहेल्थ और क्लिनिकल डेटा ऑप्टिमाइजेशन पर फोकस के साथ हेलथकेयर ऑपरेशंस और एनालिटिक्‍स में लीडरशिप पोजीशन पर है. कंपनी स्केलेबल, कास्‍ट-एफिशिएंट और हाई-इंपैक्‍ट सॉल्‍यूशन प्रदान करने के लिए प्रॉप्रिएटरी टेक्‍नोलॉजी का लाभ उठाती है. 

कंपनी का क्‍लाइंट रिलेशन मजबूत है, जिसका 98 फीसदी से अधिक रेवेन्‍यू बार-बार आने वाले ग्राहकों से हासिल होता है, जो इसकी 'लैंड एंड एक्‍सपैंड' रणनीति पर आधारित है. अमेरिकी हेल्‍थकेयर मार्केट की ग्रोथ ट्रैजेक्‍टरी, आउटसोर्स सर्विसेज पर बढ़ती निर्भरता के साथ मिलकर, कंपनी के लिए महत्वपूर्ण विस्तार क्षमता प्रदान करता है. 

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

stock market listing IPO Market Ipo