/financial-express-hindi/media/post_banners/HrenKAoJpd5zS3BzlpL2.jpeg)
Jhunjhunwala Portfolio: लिब्रिटी इन्वेस्टर्स रेखा झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में एक नया शेयर जोड़ा है.
Rekha Jhunjhunwala Portfolio New Stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला की वाइफ और सेलिब्रिटी इन्वेस्टर्स रेखा झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में एक नया शेयर जोड़ा है. यह शेयर है कैपिटल गुड्स सेक्टर से जुड़ा स्माल कैप शेयर राघव प्रोडक्टिविटी एन्हेंसर्सस (Raghav Productivity Enhancers). इस कंपनी में रेखा झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही के दौरान 5.23 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. लंबे समय बाद झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में कोई नया शेयर आया है. यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है और आशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल जैसे दिग्गजों के पोर्टफोलियो में भी शामिल है.
Zomato के आईपीओ में पैसे लगाकर फंस गए हैं आप? न लें टेंशन, नुकसान की होगी पूरी भरपाई
5 साल में 870% रिटर्न
Raghav Productivity Enhancers का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते 5 साल में शेयर का रिटर्न करीब 870 फीसदी रहा है, जबकि 2 साल में रिटर्न करीब 276 फीसदी और 1 साल में 58 फीसदी रिटर्न रहा है. रेखा झुनझुनवाला द्वारा पोर्टफोलियो में शामिल करने से इसका सेंटीमेंट बेहतर हुआ है और आज यह 4 फीसदी उछलकर 898 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
रेखा झुनझुनवाला ने खरीदे 6 लाख शेयर
रेखा झुनझुनवाला ने Raghav Productivity Enhancers के करीब 6 लाख शेयर खरीदे हैं. इनकी मौजूदा वैल्यू 54 करोड़ है और कंपनी में हिस्सेदारी 5.2 फीसदी. दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पास कंपनी की 2 फीसदी हिस्सेदारी है, उनके पास 231,683 शेयर हैं. जबकि मुकुल अग्रवाल के पास कंपनी की 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है यानी कुल 178,074 शेयर पोर्टफोलियो में शामिल हैं. राघव प्रोडक्टिविटी इलेक्ट्रोड्स एंड रिफैक्ट्रीज बनाने वाली कंपनी है. यह 2009 से भारतीय बाजार में कारोबार कर रही है. कंपनी का राजस्थान के जयपुर बेस्ड है.
Titan Company में भी बढ़ाई हिस्सेदारी
रेखा झुनझुनवाला ने पोर्टफोलियो के सबसे पसंदीदा शेयरों में शामिल टाइटन कंपनी Titan Company में भी 0.1 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है. कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 5.2 फीसदी से बढ़कर 5.3 फीसदी हो गई है. अब उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 46,945,970 शेयर शामिल हैं, जिनकी वैल्यू 12,155.7 करोड़ है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us