/financial-express-hindi/media/post_banners/jH3tGrAlbXIr9CWYQjwQ.jpeg)
Ace Investors: रेखा झुनझुनवाला ने बाजार की हालिया रैली में अपने पोर्टफोलियो से जमकर पैसा बनाया है.
Rekha Jhunjhunwala Current Portfolio: फाइनेंशियल ईयर 2024 की पहली तिमाही यानी जून तिमाही आज खत्म हो गई है. अप्रैल 2023 से जून 2023 तक बीते 3 महीनों में शेयर बाजार में शानदार रैली रही है. इस दौरान सेंसेक्स में 12 फीसदी से ज्यादा तेजी रही और यह 28 मार्च को 57614 के लेवल से बढ़कर 64200 के पार पहुंच गया. जबकि निफ्टी में 12.5 फीसदी बढ़त रही और यह 16952 के लेवल से 19150 के लेवल पर पहुंच गया. इस तेजी में स्टॉक मार्केट की सेलिब्रिटी निवेशक और राकेश झुनझुनवाला की वाइफ रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो ने भी कमाल कर दिया है. उनके पोर्टफोलियो में शामिल कई शेयरों ने हाई रिटर्न दिया. इसके साथ ही उनकी दौलत में करीब 3 महीने में 3500 करोड़ रुपये से ज्यादा इजाफा हो गया है.
33,048.1 करोड़ हुआ पोर्टफोलियो का वैल्यू
30 जून 2023 को स्टॉक मार्केट बंद होने के करीब रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कुल 29 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 33,048.1 करोड़ रुपये हैं. जबकि 31 मरर्च 2023 के अंत तक उनके पोर्टफोलियो की कुल वैल्यू 29,537.3 करोड़ थी. उस दौरान भी उनके पोर्टफोलियो में 29 शेयर थे. यानी इन 3 महीनों में उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू 3510 करोड़ बढ़ गई.
3 महीने में किस शेयर में कितना रिटर्न
Titan Company
रिटर्न: 22%
टाइटन कंपनी के 46,945,970 शेयर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में हैं, जिसकी करंट वैल्यू 14,307.3 करोड़ है. उनके पास कंपनी में 5.3% फीसदी हिस्सेदारी है.
Canara Bank
रिटर्न: 9.5%
केनरा बैंक के 37,597,600 शेयर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में हैं, जिसकी करंट वैल्यू 1,134.5 करोड़ है. उनके पास कंपनी में 2.1% फीसदी हिस्सेदारी है.
Crisil
रिटर्न: 23.4%
रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में क्रिसिल के 4,000,000 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 1,539.4 करोड़ है. उनके पास कंपनी में 5.5% हिस्सेदारी है.
Federal Bank
रिटर्न: -0.5%
रेखा झुनझुनवाला के फोर्टफोलियो में फेडरल बैंक के 48,213,440 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 604.4 करोड़ है. उनके पास कंपनी में 2.3% हिस्सेदारी है.
Fortis Healthcare
रिटर्न: 20.8%
रेखा झुनझुनवाला के फोर्टफोलियो में फोर्टिस हेल्थकेयर के 33,652,108 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 1051.8 करोड़ है. उनके पास कंपनी में 4.5 फीसदी हिस्सेदारी है.
Indian Hotels Company
रिटर्न: 26.2%
रेखा झुनझुनवाला के फोर्टफोलियो में इंडियन होटल्स के 30,016,965 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 1,181.8 करोड़ है. उनके पास कंपनी में 2.1 फीसदी हिस्सेदारी है.
NCC Ltd.
रिटर्न: 18.8%
रेखा झुनझुनवाला के फोर्टफोलियो में NCC के 82,180,932 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 993.6 करोड़ है. उनके पास कंपनी में 13.1 फीसदी हिस्सेदारी है.
Tata Communications
रिटर्न: 29.6%
रेखा झुनझुनवाला के फोर्टफोलियो में टाटा कम्युनिकेशंस के 5,100,687 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 803.7 करोड़ है. उनके पास कंपनी में 1.8 फीसदी हिस्सेदारी है.
Tata Motors
रिटर्न: 48.8%
रेखा झुनझुनवाला के फोर्टफोलियो में Tata Motors के 52,256,000 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 3,112.1 करोड़ है. उनके पास कंपनी में 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है.
Ltd. 3,112.1 Cr 52,256,000 0% 1.6% 48.8%
Star Health
रिटर्न: 12.1%
रेखा झुनझुनवाला के फोर्टफोलियो में Star Health के 17,870,977 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 1,033 करोड़ है. उनके पास कंपनी में 3.1 फीसदी हिस्सेदारी है.
Metro Brands
रिटर्न: 22.9%
रेखा झुनझुनवाला के फोर्टफोलियो में Metro Brands के 39,153,600 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 3,701.8 करोड़ है. उनके पास कंपनी में 14.4 फीसदी हिस्सेदारी है.