/financial-express-hindi/media/post_banners/m4JZe7o7WzjLwHnOxviB.jpeg)
Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो अब उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला मैनेज कर रही हैं.
Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक माने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो अब उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला मैनेज कर रही हैं. उनके पोर्टफोलियो में ज्यादातर ऐसे शेयर शामिल हैं, जो राकेश झुनझुनवाला को पसंद थे. निवेशकों की नजर भी उनके पोर्टफोलियो शेयरों पर रहती है. हाल फिलहाल में इसमें से कुछ शेयरों पर मजबूत फंडामेंटल के चलते बोकरेज हाउस ने निवेश की सलाह दी है. आप भी इनमें पैसे लगाकर आने वाले दिनों में बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं. हमने यहां ऐसे 2 शेयर Star Health और Indian Hotels के बारे में जानकारी दी है.
Star Health
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Star Health के शेयर में 720 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 592 रुपये के लिहाज से इसमें 22 फीसदी रिटर्न की उम्मीद है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का आलराउंड प्रदर्शन मजबूत है. कंपनी का PAT 4QFY23 में 102 करोड़ रहा जो अनुमान से बेहतर है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 75.10 करोड़ रहा, जबकि इसके 51.40 करोड़ रहने का अनुमान था. GDPI 14% YoY बढ़कर 4200 करोड़ रहा है. मैनेजमेंट ने ग्रोथ का जो गाइडेंस दिया है, वह इंडस्ट्री के एवरेज से ज्यादा है. बेनेफिट बेस्ड प्रोडक्ट बढ़ने और प्राइस हाइक के चलते गाइडेंस पूरा होने की उम्मीद है.
ब्रोकरेज ने लोअर एक्सपेंस रेश्यो को देखते हुए FY24/25 के लिए अपना अर्निंग अनुमान 3% और 6% बढ़ा दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Star Health का जल्द ही वेलनेस में भी कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना है, इस सेक्टर में मौके बेहतर हैं. रिटेल हेल्थ की बात करें तो FY23 के ग्रोथ वॉल्यूम और वैल्यू के टर्म में 50:50 की मिक्स रही है. FY24 में ग्रोथ वॉल्यूम की तुलना में वैल्यू ड्राइवेन रहने का अनुमान है. यह रेश्यो 60:40 रह सकता है.
Tax Free SIP: टैक्स फ्री एसआईपी का कैसे उठाएं फायदा, क्या हैं इसके नियम, निवेश के पहले समझ लें गणित
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने भी Star Health में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए टारगेट 685 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q4FY23 कंपनी के लिए बेहतर रहा है. पोस्ट पैनडेमिक कंपनी की ग्रोथ पटरी पर आ रही है. FY23 के लिए कंबाइंड रेश्यो 95.3% रहा है. प्रीमियम ग्रोथ FY23 के लिए 13% रही जो अनुमान के मुताबिक है. रिटेल ग्रोथ 18 फीसदी है. PAT पूरे FY23 में अनुमान से कुछ कमजोर 13.7% रहा है. फिलहाल कंपनी सही ट्रैक पर है और आगे लिए आउटलुक मजबूत है.
Indian Hotels
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Indian Hotels में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए टारगेट 420 रुपये दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के लिए मार्च तिमाही बेहद मजबूत रही है. कंसो रेवेन्यू और EBITDA में 4QFY20 की तुलना में 53% और 2.6 गुना ग्रोथ रही है. स्टेंडअलोन ARR ग्रोथ में 4QFY20 की तुलना में 33 फीसदी और QoQ 9% ग्रोथ रही. मैनेजमेंट कांट्रैक्ट रेवेन्यू FY23 और 4QFY23 में सालाना आधार पर 88% और 2.2x गुना बढ़ा है. कंपनी का कंसो रेवेन्यू सालाना आधार पर 86% बढ़ गया है, लेकिन तिमाही बेसिस पर कम हुआ है. फिलहाल चौथी तिमाही के नतीजे के आधार पर ब्रोकरेज हाउस ने FY24/FY25 के लिए EBITDA अनुमान 5% और 3% बढ़ाया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)