/financial-express-hindi/media/media_files/dTkVr3aYthDnoz73tx5D.jpg)
Ace Investors Portfolio : बीते फाइनेंशियल ईयर में किस दिग्गज निवेशक का पोर्टफोलियो ज्यादा मजबूत रहा है. (Pixabay)
Ace Investors Portfolio : शेयर बाजार में अगर आपका इंटरेस्ट होगा तो राकेश झुनझुनवाला और राधाकिशन दमानी का नाम आपने जरूर सुना होगा. ये दोनों नाम बाजार के दिग्गज निवेशकों (Ace Investors) में आता है. हालांकि राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है, लेकिन उनके पोर्टफोलियो को उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला मैनेज कर रही हैं. वहीं आरके दमानी वह नाम है, जिसे खुद राकेश झुनझुनवाला भी अपना गुरू मानते थे. फिलहाल ऐसे दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो की चर्चा अक्सर रिटेल निवेशकों के बीच होती रहती है.
बहुत से रिटेल निवेशक इन दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो पर नजर रखते हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इन्हें मल्टीबैगर शेयरों की पहचान होती है. ऐसा हुआ भी है कि इनके द्वारा खरीदे गए कुछ शेयर रिटर्न देने के मामले में टॉप पर रहे हैं. जबकि फाइनेंशियल ईयर 2024 में बाजार ने एक के बाद ​कई रिकॉर्ड बनाए, ऐसे में आप भी जानना चाहेंगे कि इन दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो स्टॉक ने इस दौरान कैसा प्रदर्शन किया.
रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो (Rekha Jhunjhunwala Portfolio)
Tata Motors
रिटर्न: 136%
टाटा मोटर्स में रेखा झुनझुनवाला की 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 53,256,000 शेयर हैं.
Canara Bank
रिटर्न: 105%
केनरा बैंक में रेखा झुनझुनवाला की 2.1 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 37,597,600 शेयर हैं.
NCC Ltd
रिटर्न: 142%
NCC में रेखा झुनझुनवाला की 13.1 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 82,180,932 शेयर हैं.
D B Realty (Valor Estate)
रिटर्न: 198%
डीबी रियल्टी में रेखा झुनझुनवाला की 3 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 15,000,000 शेयर हैं.
Jubilant Pharmova
रिटर्न: 115%
जुबिलेंट फार्मोवा में रेखा झुनझुनवाला की 6.7 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 10,645,000 शेयर हैं.
इन शेयरों ने भी दिया हाई रिटर्न
Indian Hotels
रिटर्न: 92%
इंडियन होटल्स में रेखा झुनझुनवाला की 2.1 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 30,016,965 शेयर हैं.
Escorts Kubota
रिटर्न: 63%
Escorts Kubota में रेखा झुनझुनवाला की 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 1,790,388 शेयर हैं.
Fortis Healthcare
रिटर्न: 66%
फोर्टिस हेल्थकेयर में रेखा झुनझुनवाला की 4.7 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 35,152,108 शेयर हैं.
Tata Communications
रिटर्न: 62%
टाटा कम्युनिकेशंस में रेखा झुनझुनवाला की 1.8 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 5,234,687 शेयर हैं.
Titan Company
रिटर्न: 47%
टाइटन कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की 5.4 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 47,695,970 शेयर हैं.
Crisil Ltd
रिटर्न: 50%
क्रिसिल लिमिटेड में रेखा झुनझुनवाला की 5.5 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 4,000,000 शेयर हैं.
Metro Brands
रिटर्न: 39%
मेट्रो ब्रॉन्ड्स में रेखा झुनझुनवाला की 9.6 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 26,102,394 शेयर हैं.
राधाकिशन दमानी पोर्टफोलियो (Radhakishan Damani Portfolio)
Trent Ltd.
रिटर्न: 187%
Trent में राधाकिशन दमानी की 1.5 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 5,421,131 शेयर हैं.
Advani Hotels and Resorts (India)
रिटर्न: 130%
आडवानी होटल्स एंड रिसॉर्ज में राधाकिशन दमानी की 4.2 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 1,930,009 शेयर हैं.
इन शेयरों ने भी दिया हाई रिटर्न
Sundaram Finance
रिटर्न: 81%
सुंदरम फाइनेंस में राधाकिशन दमानी की 2.4 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 2,630,434 शेयर हैं.
3M India
रिटर्न: 34%
3M India में राधाकिशन दमानी की 1.5 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 166,700 शेयर हैं.
Avenue Supermarts
रिटर्न: 26%
एवेन्यू सुपरमार्ट में राधाकिशन दमानी की 67.2 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 437,444,720 शेयर हैं.
India Cements
रिटर्न: 20%
इंडिया सीमेंट में राधाकिशन दमानी की 20.8 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 64,398,190 शेयर हैं.
VST Industries
रिटर्न: 13%
वीएसटी इंडस्ट्रीज में राधाकिशन दमानी की 30.7 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 4,741,720 शेयर हैं.