scorecardresearch

फेस्टिव सीजन में Titan दे सकता है दमदार रिटर्न, फिर भी झुनझुनवाला फैमिली ने बेचे 50 हजार शेयर

Titan Company: झुनझुनवाला फैमिली ने अपने पोर्टफोलियो में से टाइटन कंपनी के 50 हजार शेयर कम कर दिए हैं.

Titan Company: झुनझुनवाला फैमिली ने अपने पोर्टफोलियो में से टाइटन कंपनी के 50 हजार शेयर कम कर दिए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
rakesh jhunjhunwala favorite stocks Titan Company

Titan Company: झुनझुनवाला फैमिली ने अपने पोर्टफोलियो में से टाइटन कंपनी के 50 हजार शेयर कम कर दिए हैं.

Rakesh Jhunjhunwala favorite stocks: दशहरा और दिवाली जैसे त्यौहार अब नजदीक हैं तो ऐसे में ज्वैलरी व अन्य कंज्यूमर गुड्स की मांग बढ़ने की उम्मीद है. ज्वैलरी और घड़ी बनाने वाली कंपनी टाइटन कंपनी को लेकर भी एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव दिख रहे हैं. उनका कहना है कि फेस्टिव सीजन में टाइटन के कारोबार को बूस्ट मिलेगा. एक ओर जहां कुछ एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस टाइटन के शेयर में अच्छी ग्रोथ देख रहे हैं, दूसरी ओर झुनझुनवाला फैमिली ने अपने पोर्टफोलियो में से टाइटन कंपनी के 50 हजार शेयर कम कर दिए हैं. सितंबर तिमाही की होल्डिंग से इस बात की जानकारी मिली है. बता दें कि टाइटन कंपनी राकेया झुनझुनवाला का पसंदीदा शेयर माना जाता है.

ज्वेलरी बिजनेस में जोरदार रिकवरी

टाइटन कंपनी के बिजनेस में लॉकडाउन के फेज के बाद से जोरदार रि​कवरी देखने को मिल रही है. कंपनी ने हाल ही में बयान दिया है कि टाइटन का कारोबार प्री कोविड स्तर पर पहुंच गया है. जुलाई से सिंतबर तिमाही यानी Q2 में कंपनी का बिजनेस सामान्य स्तर पर पहुंच गया है. Q2 में ज्वेलरी रिकवरी रेट सालाना आधार पर करीब 98 फीसदी रही है. Q2 में घड़ी कारोबार में 55 फीसदी की रिकवरी हो गई है. Q2 में 390 करोड़ रुपए की ज्वेलरी बेची है. गोल्ड की बिक्री में ग्रोथ जारी है. आई वियर कारोबार में 58 फीसदी की रिकवरी देखने को मिल रही है. इसके बाद से निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ.

Advertisment

रेखा झुनझुनवाला ने 50 हजार शेयर घटाए

बीएसई की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार अब राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 30 सितंबर तक टाइटन कंपनी के 96,90,575 शेयर या 1.09 फीसदी हिस्सेदारी थी. जबकि उनके पास जून तिमाही में 97,40,575 शेयर या 1.10 फीसदी हिस्सेदारी थी. यानी उन्होंने 50 हजार शेयर बेच दिए हैं. हालांकि, राकेश झुनझुनवाला के पास पहले की तरह 39310395 शेयर यानी 4.43 फीसदी हिस्सेदारी है.

शेयर दे सकता है अच्छा रिटर्न

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवान ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और इसके लिए 1400 रुपये का लक्ष्य दिया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने शेयर में 1450 रुपये का लक्ष्य देते हुए खरीद की सलाह दी है. एक्सपर्ट का मानना है कि त्यौहारी सीजन में टाइटन के कारोबार को बूस्ट मिलेगा. कंपनी को जिस बात का सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है, वह है लाइफस्टाइल कटेगिरी में टाइटन ​कंपनी आर्गनाइज्ड ज्वैलरी और घड़ियों के सेग्मेंट में लीडिंग पोजिशन पर है.

इसका मिड टर्म का ग्रोथ आउटलुक अच्छा बना हुआ है. वेडिंग / फैशन ज्वैलरी से इसे सपोर्ट मिल रहा है. आने वाले दिनों में वेडिंग सीजन में बेहतर बिक्री की उम्मीद है. ज्वैलरी बिजनेस आर्गनाइज्ड प्लेयर्स की ओर शिफ्ट होने की वजह से कंपनी को अनलॉक में तेज रिकवरी का फायदा हुआ है. बैसे भी शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई 1389 रुपये से अभी डिस्काउंट पर 1213 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

Rakesh Jhunjhunwala Titan Company