scorecardresearch

Reliance-Zomato समेत इन शेयरों पर आज फोकस, Adani Green जैसी दिग्गज कंपनियों के आएंगे नतीजे

Stocks in Focus Today 2 Aug: आज रिलायंस, जोमैटो, एयरटेल, आईटीसी, वोडाफोन आइडिया, अडाणी ग्रीन और लेमन ट्री समेत कई शेयरों पर आज फोकस रहेगा.

Stocks in Focus Today 2 Aug: आज रिलायंस, जोमैटो, एयरटेल, आईटीसी, वोडाफोन आइडिया, अडाणी ग्रीन और लेमन ट्री समेत कई शेयरों पर आज फोकस रहेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
reliance adani green lemon tree it major infosys jubilant pharma and these stocks in focus today 2 aug 2022 nse bse

(Image- Pixabay)

Stocks in focus today: वैश्विक स्तर पर कमजोर रूझानों के बीच आज 2 अगस्त को घरेलू मार्केट में कारोबार की फीकी शुरुआत हुई और सेंसेक्स व निफ्टी की चार दिनों की तेजी आज थम गई . शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 58 हजार और निफ्टी 17300 के नीचे फिसल चुका है. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और मेटल शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव है. सेंसेक्स के अधिकतर शेयरों में बिकवाली का रूझान है. इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज रिलायंस, जोमैटो, एयरटेल, आईटीसी, वोडाफोन आइडिया, अडाणी ग्रीन और लेमन ट्री समेत कई शेयरों पर आज फोकस रहेगा.

स्टॉक मार्केट से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

इन कंपनियों पर आज रहेगा फोकस

  • Reliance: 5जी स्पेक्ट्रम की सात दिनों की नीलामी में कंपनियों ने 40 चरणों में 1,50,713 करोड़ रुपये की बोली लगाई. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि सबसे अधिक 88078 करोड़ रुपये की बोली रिलायंस जियो ने लगाई है. उसे 24470 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का आवंटन होगा.
  • Airtel: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने स्पेक्ट्रम नीलामी में 43,084 करोड़ रुपये मूल्य के स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां लगाने के बाद सोमवार को कहा कि वह देश में 5जी क्रांति की शुरुआत करने के लिए बेहतर स्थिति में है. सात दिनों तक चली नीलामी के दौरान एयरटेल ने 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज के बैंड में कुल 19,867.8 मेगाहर्ट्ज का स्पेक्ट्रम हासिल किया है. एयरटेल ने अपने एक बयान में कहा, "स्पेक्ट्रम की इस बड़ी मात्रा के अधिग्रहण का मतलब है कि कंपनी को आने वाले कई साल तक स्पेक्ट्रम पर कोई राशि खर्च करने की जरूरत नहीं है."
  • Vodafone Idea: 5जी की नीलामी में वोडाफोन आइडिया को 18799 रुपये के स्पेक्ट्रम हासिल हुए हैं. रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बाद तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने सोमवार को कहा कि वह भविष्य के लिए तैयार नेटवर्क में निवेश करना जारी रखेगी ताकि इसे 5जी सेवा शुरू करने के लिए अपग्रेड किया जा सके. कंपनी ने अपने 17 प्राथमिकता वाले सर्किल में ‘मिड बैंड’ 5जी स्पेक्ट्रम (3300 मेगाहर्ट्ज बैंड) और 16 सर्किल में एमएमवेव 5जी स्पेक्ट्रम (26 गीगाहर्ट्ज बैंड) का अधिग्रहण किया है.
  • Zomato: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को जून 2022 तिमाही में आमदनी बढ़ने की वजह से घाटे में कमी आई है. जोमैटो का एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 में लगभग आधा होकर 186 करोड़ रुपये पर आ गया है. पिछले वित्त वर्ष की जून 2021 तिमाही में कंपनी को 360.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.
  • ITC: आईटीसी का कंसालिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट जून 2022 तिमाही में सालाना आधार पर 33.46 फीसदी उछलकर 4462.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Advertisment

ITC Q1 Results: आईटीसी ने जारी किए जून तिमाही के नतीजे, मुनाफा 33.46% बढ़कर 4,462 करोड़ रुपये हुआ

  • Infosys: सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस ने सोमवार को 'सिडनी लिविंग लैब' खोलने की घोषणा की. न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) के प्रीमियर डोमिनिक पेरोटेट की बेंगलुरु में इंफोसिस मुख्यालय की यात्रा के दौरान यह घोषणा की गई थी. इंफोसिस ने एक बयान में कहा कि प्रीमियर ने 81 एकड़ के विशाल इंफोसिस बेंगलुरु कैंपस का दौरा किया और इंफोसिस बेंगलुरु 'लिविंग लैब' में डिजिटल अनुभवों को महसूस किया.
  • इन कंपनियों के आज नतीजे: आज बीएसई पर लिस्टेड अडाणी ग्रीन, बैंक ऑफ इंडिया, गोदरेज प्रॉपर्टीज, इंडस टॉवर, जेएम फाइनेंशियल, जुबिलेंट फॉर्मा, लेमन ट्री और वोल्टास समेत कई कंपनियों के नतीजे आएंगे.
Zomato Airtel Reliance Industries Vodafone Idea