scorecardresearch

RIL और Disney की बिग डील, दोनों मिलकर बनाएंगी देश में एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म, नीता अंबानी संभालेंगी कमान

RIL and Disney Deal: विलय के पूरा होने के बाद ज्‍वॉइंट वेंचर को आरआईएल द्वारा कंट्रोल किया जाएगा. संयुक्त इकाई में आरआईएल के पास 16.34 फीसदी, वायाकॉम18 के पास 46.82 फीसदी और डिज्नी के पास 36.84 फीसदी स्वामित्व होगा.

RIL and Disney Deal: विलय के पूरा होने के बाद ज्‍वॉइंट वेंचर को आरआईएल द्वारा कंट्रोल किया जाएगा. संयुक्त इकाई में आरआईएल के पास 16.34 फीसदी, वायाकॉम18 के पास 46.82 फीसदी और डिज्नी के पास 36.84 फीसदी स्वामित्व होगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Reliance Industries Deal With Disney

RIL Big Deal: ज्‍वॉइंट वेंचर भारत में मनोरंजन और खेल सामग्री के लिए अग्रणी टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म में एक होगा. (Reuters)

Reliance Industries and Disney Big Deal: ग्‍लोबल मीडिया कंपनी वॉल्ट डिज्नी और अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने भारत में अपने मीडिया ऑपरेशन का विलय करने की घोषणा की है. इस विलय से 70,000 करोड़ रुपये की बड़ी मीडिया कंपनी अस्तित्व में आएगी. डिज्नी (Disney) और रिलायंस इस संबंध में एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. डील सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद बनी कंपनी भारतीय मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में सबसे बड़ी होगी. इसके पास कई भाषाओं में 100 से अधिक चैनल, दो प्रमुख ओटीटी मंच और देश भर में 75 करोड़ करोड़ दर्शक होंगे.

दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि सौदे के तहत वायाकॉम18 के मीडिया उपक्रम को अदालत से मंजूरी प्राप्त व्यवस्था के जरिए स्टार इंडिया में विलय कर दिया जाएगा. कंबाइंड एंटीटी में रिलायंस और उसकी सहायक इकाइयों की हिस्सेदारी 63.16 फीसदी होगी. दूसरी ओर डिज्नी के पास बाकी 36.84 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी. रिलायंस ने ओटीटी कारोबार को बढ़ाने के लिए ज्‍वॉइंट वेंचर में लगभग 11,500 करोड़ रुपये का निवेश करने पर भी सहमति जताई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी संयुक्त कंपनी की चेयरपर्सन बनेंगी, जबकि उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन होंगे.

RIL द्वारा कंट्रोल होगा

Advertisment

बयान में कहा गया कि विलय के पूरा होने के बाद ज्‍वॉइंट वेंचर को आरआईएल द्वारा कंट्रोल किया जाएगा. संयुक्त इकाई में आरआईएल के पास 16.34 फीसदी, वायाकॉम18 के पास 46.82 फीसदी और डिज्नी के पास 36.84 फीसदी स्वामित्व होगा. इसके अलावा, डिज्नी ज्‍वॉइंट वेंचर में कुछ अतिरिक्त मीडिया एसेट्स का विलय भी कर सकती है. हालांकि, यह कदम रेगुलेटरी और थर्ड पार्टी की मंजूरी के अधीन होगा. 

लीडिंग टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म

बयान के मुताबिक ज्‍वॉइंट वेंचर भारत में मनोरंजन और खेल सामग्री के लिए अग्रणी टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म में एक होगा. यह कदम मनोरंजन (जैसे कलर्स, स्टारप्लस, स्टारगोल्ड) और खेल (जैसे स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18) सहित लोकप्रिय मीडिया एसेट्स को एक साथ लाएगा. इसमें जियोसिनेमा और हॉटस्टार जैसे डिजिटल प्‍लेटफॉर्म भी शामिल होंगे. संयुक्त इकाई के पास पूरे भारत में 75 करोड़ से अधिक दर्शक होंगे और यह दुनिया भर में भारतीय प्रवासियों की जरूरतों को भी पूरा करेगा. संयुक्त इकाई को 30,000 से अधिक डिज्नी सामग्री परिसंपत्तियों के लाइसेंस के साथ भारत में डिज्नी बैनर के तहत बनी फिल्मों और कार्यक्रमों को प्रसारित करने का विशेष अधिकार दिया जाएगा.

एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री में नए युग की शुरुआत

मुकेश अंबानी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक समझौता है. यह भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री में एक नए युग की शुरुआत है. उन्होंने रिलायंस समूह के प्रमुख भागीदार के रूप में डिज्नी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हमने हमेशा डिज्नी को विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ मीडिया समूह के रूप में सम्मान दिया है और हम इस रणनीतिक ज्‍वॉइंट वेंचर से बहुत उत्साहित हैं. वॉल्ट डिज्नी कंपनी के सीईओ बॉब इगर ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला बाजार है और वह ज्‍वॉइंट वेंचर को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि रिलायंस को भारतीय बाजार और उपभोक्ताओं की गहरी समझ है और हम मिलकर देश की अग्रणी मीडिया कंपनियों में जगह बनाएंगे. हम डिजिटल सेवाओं, मनोरंजन और खेल सामग्री के व्यापक पोर्टफोलियो के साथ उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा दे सकेंगे. इस डील के लिए रेगुलेटर्स, शेयरधारकों और अन्य संबंधित पक्षों की मंजूरियां ली जानी हैं. डील 2024 की आखिरी तिमाही या 2025 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है.

Reliance Industries Disney