scorecardresearch

रिलायंस और JIO ने जुटाए 5 अरब डॉलर का सिंडिकेट लोन, 5G रोल-आउट में आएगी तेजी, इन बैंकों से हुआ करार

Reliance and JIO raised $ 5 billion syndicate loan: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) और इसकी टेलीकॉम आर्म जियो इंफोकॉम (Jio Infocomm) ने बैक-टू-बैक विदेशी मुद्रा ऋण (Foreign Currency loan) में कुल 5 अरब डॉलर जुटाए हैं

Reliance and JIO raised $ 5 billion syndicate loan: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) और इसकी टेलीकॉम आर्म जियो इंफोकॉम (Jio Infocomm) ने बैक-टू-बैक विदेशी मुद्रा ऋण (Foreign Currency loan) में कुल 5 अरब डॉलर जुटाए हैं

author-image
FE Hindi Desk
New Update
jio

Reliance and JIO raised $ 5 billion syndicate loan: सूत्रों के अनुसार भारत के कॉर्पोरेट इतिहास में यह सबसे बड़ा सिंडिकेटेड कर्ज है.

Reliance and JIO raised $ 5 billion syndicate loan: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) और इसकी टेलीकॉम आर्म जियो इंफोकॉम (Jio Infocomm) ने बैक-टू-बैक विदेशी मुद्रा ऋण (Foreign Currency loan) में कुल 5 अरब डॉलर जुटाए हैं. सूत्रों के अनुसार भारत के कॉर्पोरेट इतिहास में यह सबसे बड़ा सिंडिकेटेड कर्ज है. घटनाक्रम से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि रिलायंस ने पिछले हफ्ते 55 बैंकों से 3 अरब डॉलर जुटाए थे और अब रिलायंस जियो इंफोकॉम ने फिर से 18 बैंकों से 2 अरब डॉलर का अतिरिक्त कर्ज हासिल किया है.

कैपिटल एक्सपेंडिचर को मिलेगा बढ़ावा

सूत्रों ने बताया कि 31 मार्च को 3 बिलियन अमरीकी डालर का फाइनेंसिंग पूरा हुआ था और अब 2 बिलियन अमरीकी डालर की ऐड-ऑन फैसिलिटी मंगलवार को सुरक्षित हो गई. रिलायंस मुख्य रूप से अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए जुटाए गए धन का उपयोग करेगा, जबकि Jio अपने राष्ट्रव्यापी 5G नेटवर्क रोलआउट के लिए इन पैसों का इस्तेमाल करेगा. सूत्रों ने कहा कि 2 अरब डॉलर का ऐड-ऑन रिलायंस और जियो के बीच बराबर-बराबर बांट दिया जाएगा और अप्रैल के अंत तक इसके खत्म होने की संभावना है.

Advertisment

पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स मामले में फंसे डोनाल्ड ट्रंप, 36 आरोप तय, कोर्ट में सुनवाई की 5 बड़ी बातें

इन बैंकों से मिलेगा कर्ज

खबरों के अनुसार, लगभग दो दर्जन ताइवानी बैंकों के साथ-साथ बैंक ऑफ अमेरिका, HSBC, MUFG, Citi, SMBC, Mizuho, ​​और Credit Agricole जैसे वैश्विक दिग्गजों सहित लगभग 55 लेंडर्स में 3 बिलियन अमरीकी डालर जुटाए गए हैं. 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के नए कर्ज की वही शर्तें हैं जो 31 मार्च को 55 लेंडर्स के साथ तय हुए थे. रिलायंस ग्रुप भारत से सबसे अधिक मांग वाले क्रेडिट में से एक है और गहरे बैंकिंग संबंधों का आनंद लेता है. ऐसा इसलिए क्योंकि 2 बिलियन डॉलर का लोन आमतौर एशियाई लोन मार्केट के लिए काफी बड़ा और असमान्य है.

Reliance Industries Reliance Jio Infocomm