scorecardresearch

Reliance ने फूड एंड बेवरेज रिटेल में की एंट्री, ग्लोबल फूड चेन Pret A Manger के साथ साझेदारी का एलान

Pret A Manger 1986 में लंदन में शुरू हुआ था. इसके यूके, यूएस, हांगकांग, फ्रांस, दुबई, स्विट्जरलैंड, ब्रुसेल्स, सिंगापुर और जर्मनी में लगभग 550 फूड शॉप हैं.

Pret A Manger 1986 में लंदन में शुरू हुआ था. इसके यूके, यूएस, हांगकांग, फ्रांस, दुबई, स्विट्जरलैंड, ब्रुसेल्स, सिंगापुर और जर्मनी में लगभग 550 फूड शॉप हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Reliance Brands forays into food & beverage space

रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) की कंपनी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (RBL) ने फूड एंड बेवरेज स्पेस में एंट्री का एलान किया है.

रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) की कंपनी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (RBL) ने फूड एंड बेवरेज स्पेस (Food & Beverage) में एंट्री का एलान किया है. कंपनी इसके लिए यूके स्थित फ्रेश फूड और ऑर्गेनिक कॉफी चेन Pret A Manger के साथ पार्टनरशिप करने जा रही है. Pret A Manger कंपनी की भारतीय बाजार में मजबूती के लिए दोनों कंपनियों ने मिलकर काम करने का फैसला किया है. आज गुरुवार को RBL ने Pret A Manger के साथ मिलकर लॉन्ग टर्म मास्टर फ्रैंचाइज़ी पार्टनरशिप के ज़रिए फूड एंड बेवरेज स्पेस में एंट्री की घोषणा की.

JAC Jharkhand Board Class 12th Result 2022: कक्षा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

देश भर में खोले जाएंगे फूड चेन आउटलेट

Advertisment

दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने भारत में ब्रांड को लॉन्च करने और मजबूती देने के लिए रणनीतिक साझेदारी करने का फैसला लिया है. इसके तहत, देश भर में फूड चेन आउटलेट खोलने की योजना है. शुरुआत में प्रमुख शहरों व ट्रैवल हब्स में इसके आउटलेट खोले जाएंगे.

2022 TVS Radeon बाइक लॉन्च, सिर्फ 59,925 रुपये में मिलेंगे रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर समेत ढेर सारे फीचर्स

Pret A Manger कंपनी के बारे में जानें

Pret A Manger 1986 में लंदन में शुरू हुआ था. अब यूके, यूएस, हांगकांग, फ्रांस, दुबई, स्विट्जरलैंड, ब्रुसेल्स, सिंगापुर और जर्मनी में इसके लगभग 550 फूड शॉप हैं. RBL (रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड) के MD दर्शन मेहता ने कहा, "Pret के साथ हमारी साझेदारी से भारत में फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री के साथ ही Pret को भी ब्रांड के रूप में मजबूती मिलेगी. RBL भारतीय कंज्यूमर्स की नब्ज को बारीकी से समझता है. भारतीय अपने ग्लोबल काउंटरपार्ट्स की तरह फ्रेश और ऑर्गेनिक फूड का अनुभव लेना चाहते हैं. Pret के प्रोडक्ट्स कंज्यूमर्स के भारतीय कंज्यूमर्स के लिए बेहतर हैं."

Pret A Manger के सीईओ पैनो क्रिस्टो ने कहा: "दो दशक पहले हमने एशिया में Pret की पहली दुकान खोली थी और हम चाहते हैं कि अपने फ्रेश फूड और 100 फीसदी ऑर्गेनिक कॉफी को पूरे महाद्वीप के नए शहरों में लाएं. RBL ऐसा करने में हमारी मदद करने के लिए एक बढ़िया पार्टनर है और उनके वर्षों के अनुभव से भारत में हमारे ब्रांड को सफल होने में मदद मिलेगी.” RBL रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एक सब्सिडियरी कंपनी है.

(इनपुट-पीटीआई)

Reliance Retail Business