/financial-express-hindi/media/post_banners/Pz5LsKxG5lShBfyafbgV.jpg)
रिलायंस ब्रांड्स ने आज इटली की खिलौना बनाने वाली कंपनी प्लास्टिक लेग्नो स्पा की भारतीय इकाई में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. (Image- Reuters)
Reliance Shopping: दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली रिलायंस की टॉय मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ी है. रिलायंस की रिटेल इकाई रिलायंस रिटेल की सब्सिडियरी रिलायंस ब्रांड्स (Reliance) ने एक इटैलियन टॉय कंपनी की भारतीय इकाई में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीद लिया है. रिलायंस ब्रांड्स ने आज (1 जून) इटली की खिलौना बनाने वाली दिग्गज कंपनी प्लास्टिक लेग्नो स्पा (Plastic Legno SPA) की भारतीय इकाई में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. हालांकि इस सौदे की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. प्लास्टिक लेग्नो स्पा ने अपना भारतीय कारोबार वर्ष 2009 में शुरू किया था.
Stock Tips: 35% कमाई करवाएगा यह आईटी स्टॉक, अभी 24% डिस्काउंट पर मिल रहे शेयर
निवेश से Reliance Brands को फायदा?
इटैलियन कंपनी की भारतीय इकाई में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने से रिलायंस ब्रांड्स को अपने खिलौनों के कारोबार के वर्टिकल इंटीग्रेशन यानी कि उत्पादन से लेकर कारोबार के अन्य स्टेप्स पर सीधे स्वामित्व में मदद मिलेगी. इसके अलावा सप्लाई चेन को डाइवर्सिफाई करने में मदद मिलेगी. कंपनी भारत में ही खिलौनों के बनाने की लंबे समय की रणनीति पर काम कर रही है और इटैलियन कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने से इसमें बहुत मदद होगी.
दोनों कंपनियों के बारे में
प्लास्टिक लेग्नो स्पा सुनिनो ग्रुप की कंपनी है जिसका कारोबार यूरोप में फैला हुआ है और इसके पास खिलौने बनाने का 25 साल से अधिक का अनुभव है. वहीं रिलायंस ब्रांड रिलायंस रिटेल की सब्सिडियरी है जिसकी टॉय इंडस्ट्री में मजबूत हिस्सेदारी है. इसके पोर्टफोलियो में ब्रिटेन का खिलौना विक्रेता हेमलेज (Hamlesy) और भारतीय खिलौना कंपनी Rowan हैं. हैमलेज का कारोबार दुनिया भर के 15 देशों में फैला हुआ है और इसकी देश में सबसे बड़ी टॉय स्टोर चेन है.
(इनपुट: पीटीआई)